Bigg Boss 16 Theme Prediction: बिग बॉस 16 को प्रीमियर होने में सिर्फ़ 1 हफ़्ते ही बाकी हैं. सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस अपने अतरंगी कंटेस्टेंट्स, गॉसिप और लड़ाईयों के साथ-साथ अपने इंटीरियर और सुन्दर थीम के लिए भी बहुत पॉपुलर है. मेकर्स हर वर्ष फ़ैंस के लिए अलग और कुछ यूनिक थीम लेकर आते हैं. बिग बॉस 16 की सोशल मीडिया के मुताबिक़ इस बार की थीम भी थोड़ी यूनिक है. चलिए हम बिना देरी किए आज इस अर्टिकल के माध्यम से आपको इस सीज़न के साथ-साथ पिछले सीज़न्स के बेस्ट थीम के बारे में बताते हैं जो काफ़ी हटके थीं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: ‘वीकेंड का वार’ में हुआ ये बदलाव, जानिए कब होगा ‘Weekend Ka Vaar’ का प्रीमियर

चलिए नज़र डालते हैं बिग बॉस के बेस्ट थीम पर (Bigg Boss 16 Theme Prediction)-

Bigg Boss Season 6 Village Theme- गांव की थीम

Pic Credit- scoopwhoop

बिग बॉस सीज़न 6 (Bigg Boss Season 6) में शो की टैग लाइन – अलग छे थी. जिसकी विजेता उर्वशी धोलकिया थी. 5 सीज़न ख़त्म होने के बाद, सीज़न 6 पहला शो था. जिसे एक गांव थीम पर बनाया गया था. पूरे बिग बॉस हाउस में मिट्टी का बैडरूम और पूरे घर की सजावट भी बिल्कुल गांव का फ़ील दे रही थी.

Bigg Boss Season 7 Heaven And Hell Theme- स्वर्ग और नर्क थीम

Pic Credit- scoopwhoop

बिग बॉस सीज़न 7 की विजेता गौहर खान थीं. इस शो की टैग लाइन- जन्नत का वाओ और जहन्नुन का आव देखेंगे साथ-साथ. बिग बॉस 7 के हाउस में घर दो पार्ट में बंटा हुआ था. जिसमे एक साइड जन्नत यानी Heaven था और दूसरी साइड जहन्नुन यानी (Hell) था. जन्नत में सारी सुविधाएं और जहन्नुन में जेल और बिना किसी सुख-सुविधा के रहना पड़ता था.

Bigg Boss Season 8 Aircraft Theme- एयरक्राफ़्ट थीम

Pic Credit- scoopwhoop

बिग बॉस सीज़न 8 में घर के बाहरी हिस्से में एक बड़ा विमान खड़ा कर दिया था. जिसे टास्क और सजा के दौरान इस्तेमाल किया जाता था. इसीलिए टास्क के दौरान यहां बहुत सी लड़ाईयां भी होती थी.

Bigg Boss Season 9 Double Trouble Theme- डबल ट्रबल थीम

Pic Credit- scoopwhoop

बिग बॉस सीज़न 9 की थीम भी काफ़ी ख़ास थी. जिसमे शुरुआती दिनों में हर एक कंटेस्टेंट को 1 जोड़े में बांध दिया जाता था. साथ ही दो हफ़्ते बीतने के बाद, उन्हें खोला जाता था. इस सीज़न में रोशेल राव और कैथ सेकुरा का लव रिलेशनशिप भी काफ़ी वायरल हुआ था.

Bigg Boss Season 9 Indiawale Theme- इंडियावाले थीम

Pic Credit- Scoopwhoop

बिग बॉस सीज़न 10 की थीम काफ़ी दिलचस्प थी. जिसकी टैग लाइन थी- “इंडिया इसे अपना ही घर समझो”. जहां पहली बार सेलेब्रिटीज़ ही नहीं बल्कि कॉमैनर्स यानी कॉमन लोग भी थे. इस सीज़न में कॉमन लोगों को (इंडियावाले और मालिक) कहा जाता था और सेलेब्रिटीज़ को सेवक.

Bigg Boss Season 11 Neighborhood Theme- पड़ोसी थीम

Pic Credit- scoopwhoop

बिग बॉस 11 को बहुत ही दिलचस्प सीज़न में से एक माना जाता है. इस सीज़न में घर को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. जहां से दोनों ही तरफ़ के घरवालों को एक दूसरे पर नज़र रखनी होती थी.

बिग बॉस सीज़न 16 की थीम ?

बिग बॉस 16 हर बीतते हर दिन के साथ एक न एक दिलचस्प राज़ खोल रहा है. वहीं अगर हम थीम की बात करें, तो इस बार बिग बॉस 16 में दो अहम थीम हो सकती है. एक सर्कस (Circus) और दूसरा अक्वा (Aqua). वायरल हो रही एक तस्वीर के मुताबिक़, घर का इंटीरियर नीला है.

https://www.instagram.com/p/CgbVS49MA9o/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d808f4ca-caac-4b14-81e6-e89051e9bfa8

वहीं, इंस्टाग्राम पर colors tv के official handle पर एक वीडियो जारी हुआ है. जिसके कैप्शन में लिखा है “होगा सबका गेम फ़ेल, जब आएंगे बिग बॉस खुद यहां खेल”. जिसका मतलब ये हो सकता है कि, इस बार की थीम सर्कस पर हो.

https://www.instagram.com/p/Ci66mrXoCgr/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2bc093a1-760f-4e05-a65f-be7f200ca96f