Bigg Boss 16 List Of Expected Contestants: टॉप रियलिटी शो “बिग बॉस 16″ कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. जिसको सलमान खान होस्ट करते हैं. इस शो के शुरू होने से लेकर अंत तक काफ़ी दिलचस्प Buzz देखने को मिलता है. जहां मसालेदार लड़ाईयां और प्यारी नोक-झोंक दिखती है.
जिसमें हर एक कंटेस्टेंट की रियलिटी दिखती है. पिछले कुछ दिनों से फ़ैंस काफ़ी उत्सुक हैं कि इस बार सीज़न 16 में कौन-कौन धमाल मचाने वाला है. काफ़ी लंबे इंतज़ार के बाद एक रिपोर्ट के मुताबिक़, बिग बॉस 16 में दिख सकते हैं, ये 9 कंटेस्टेंट्स. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम TRP में नंबर 1 शो ‘बिग बॉस’ सीज़न 16 के कंटेस्टेंट के बारे में बता देते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 16: जानिए किस तारीख़ से ‘बिग बॉस 16’ शुरू होने वाला है, रिलीज़ डेट आई सामने
‘Bigg Boss 16’ कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट देखिए (Bigg Boss 16 Confirmed List Of Contestants)-
1- मुन्नवर फ़ारूक़ी (Munawar Faruqui)
2- कनिका मान (Kanika Mann)
3- मान्य सिंह (Manya Singh)
4- प्रकृति मिश्रा (Prakruti Mishra) (कॉन्ट्रैक्ट साइन करना बाकी है.)
5- शिविन नारंग (Shivin Narang)
6- शालीन भनोट (Shalin Bhanot)
7- सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqueer) (कॉन्ट्रैक्ट साइन करना बाकी है.)
8- श्रीजिता डे (Sreejita De) (कॉन्ट्रैक्ट साइन करना बाकी है.)
9- टीना दत्ता (Tina Dutta)
बता दें, बिग बॉस 16 में और भी कंटेस्टेंट हैं, जिनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं. क्योंकि अभी तक उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट नहीं साइन किया है. एक बार फाइनल लिस्ट बन जाएगी, उसके बाद ‘बिग बॉस 16’ के ग्रैंड प्रीमियर की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. बताइए इस बार के ‘बिग बॉस 16’ में आप कौनसे कन्टेंटेस्टेंट को देखने के लिए उत्सुक हैं? ये हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर ज़रूर बताइयेगा!
Bigg Boss के और भी आर्टिकल्स पढ़ने के साथ-साथ लेटेस्ट अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.