Bigg Boss 16 Priyanka Chahar Choudhary Diet And Fitness Plan: बिग-बॉस 16 सीज़न ख़त्म होने के आया है. इस वक़्त शो में टॉप 9 कंटेस्टेंट रह गए हैं, जिनमें प्रियंका चहार चौधरी भी हैं. प्रियंका शो में चीखते-चिल्लाते और दूसरों के मुद्दों में घुसते शो के आख़िरी पड़ाव तक आ चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने कई बार सही बातों के लिए स्टैंड भी लिया है. प्रियंका की आवाज़ के चर्चे जितना है उतनी ही उनकी ब्यूटी के भी हैं. इसीलिए, उन्होंने Myglamm Face Of The Season का भी ख़िताब जीता है.
Bigg Boss 16 Priyanka Chahar Choudhary Diet And Fitness Plan
ये भी पढ़ें: बिग बॉस 16: इवेंट होस्टिंग से करियर शुरू करने वाली प्रियंका चौधरी के बारे में जानिए दिलचस्प बातें
प्रियंका एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फ़िटनेस मॉडल भी हैं और अपने आपको फ़िट रखने के लिए बहुत मेहनत करती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका ने बताया था कि,
ब्रेकफ़ास्ट और लंच में लिक्विड डाइट फ़ॉलो करती हैं.
चलिए जानते हैं कि इनकी लिक्विड डाइट क्या है और वो क्या-क्या खाने में लेती हैं?
लिक्विड डाइट (Liquid Diet):
प्रियंका लिक्विड डाइट में चुकंदर का जूस (Beetroot Juice), Banana Milkshake और Fruit Smoothie लेती हैं.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss House में इन 9 कंटेस्टेंट के फ़ैमिली मूमेंट देखकर आप भी इमोशनल हो जाएंगे
लंच डाइट (Lunch Diet)
प्रियंका लंच में घर का खाना ही खाना पसंद करती हैं. इसमें वो दाल, चावल, रोटी और मौसमी सब्ज़ी खाती हैं.
डिनर डाइट (Dinner Diet)
प्रियंका डिनर में हल्का खाना ही खाती है, जिसमें वो दही और खिचड़ी लेती हैं.
प्रियंका अपनी डाइट में शुगर प्रोडक्ट और Refined Flour नहीं रखती हैं. इसके अलावा, वो Oats Flour खाना पसंद करती हैं.
वर्कआउट रूटीन (Workout Routine)
प्रियंका अपने वर्कआउट सेक्शन को कभी भी नहीं छोड़ती हैं. इसलिए वो सुबह वर्कआउट करती हैं.
आपको बता दें, Family Week में साजिद ख़ान से मिलने उनकी बहन डायरेक्टर और कोरियोग्राफ़र फ़राह ख़ान आई थीं, जिन्होंने प्रियंका को घर की दीपिका पादुकोण कहा था. इसके अलावा, बिग-बॉस के एक एक्स-कंटेस्टेंट की नज़र से प्रियंका टॉप 3 की दावेदार हैं.