कभी-कभी एक जीत या हार आपका भविष्य निर्धारित नहीं कर सकती. हम ऐसा इसलिये कह रहे हैं क्योंकि ये किसी को पता नहीं होता कि आने वाले समय में कौन बंदा क्या कमाल कर जाये. ये बातें यूं ही हवाबाज़ी के लिये नहीं लिखी गईं हैं, बल्कि कई लोग इसे साबित भी कर रहे हैं. टॉपिक को आगे बढ़ाते हुए उन लोगों की बात करते हैं, जो टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस के विनर नहीं बन पाये. मगर आज के वक़्त में विनर्स से कहीं ज़्यादा अच्छा और बेहतर कर रहे हैं. 

बिग बॉस से खाली हाथ निकल इन सभी लोगों ने साबित कर दिया कि अगर हुनर है, तो ट्रॉफ़ी मिले न मिले आपके करियर में कोई फ़र्क नहीं पड़ता. 

1. सनी लियोन 

सनी लियोन बिग बॉस 5 का हिस्सा थीं. शो में उन्हें लेकर काफ़ी कंट्रोवर्सी भी हुई थी. इसके साथ ही वो बिग बॉस की विनर भी नहीं बन पाईं, मगर आज वो फ़िल्म इंडस्ट्री का एक जाना-माना चेहरा हैं. 

indiatoday

2. हिना ख़ान 

ये रिश्ता क्या कहलाता एक्ट्रेस हिना ख़ान ने बिग बॉस 11 में एंट्री ले अपनी नई पहचान बनाई. शो में रहकर वो फ़ाइनल तक भी पहुंची, पर ट्रॉफ़ी शिल्पा शिंदे उठा ले गईं. हांलाकि अगर आज की बात की जाये, तो हिना ख़ान शिल्पा शिंदे से ज़्यादा पॉपुलर हैं और विदेशी धरती पर रैंप वॉक भी कर चुकी हैं. 

oyeyeah

3. अमित साध 

अमित साध भी कभी बिग बॉस हाउस में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिये गये थे और वहां से निकलने के बाद बड़े पर्दे का बड़ा नाम बन गये. 

TOI

4. करिश्मा तन्ना 

करिश्मा तन्ना ने बिग बॉस हाउस में रह कर ख़ूब लाइम लाइट बटोरी. ख़ास कर उपेन पटेल और उनका अफ़ेयर चर्चा का विषय था. ख़ैर, लोगों को काफ़ी एंटरटेन के बावजूद वो विनर नहीं बनी और उन्हें इस बात का बिलकुल अफ़सोस नहीं है. क्योंकि आज के वक़्त में वो एक विनर से ज़्यादा कामयाब हैं. 

tellychakkar

5. मोनालिसा 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शो के सेट पर अपने बॉयफ़्रेंड से शादी रचाई थी और शो से बाहर होने के बाद दर्शकों को उनका एक नया अवतार देखने को मिला. 

zeenews

6. विकास गुप्ता 

विकास गुप्ता बिग बॉस 11 का हिस्सा बनने से पहले भी कई शो प्रोड्यूस कर चुके थे. विकास गुप्ता शो के विनर नहीं थे, पर हां जब बाहर निकले, तो उनकी झोली कामयाबी से भरी हुई थी. 

wikibio

7. सना ख़ान 

सना कभी बिग बॉस में दिखाई थीं और अब बड़े पर्दे पर दिखाईं देती हैं. 

hindustantimes

8. नोरा फ़तेही 

डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस नोरा भी बिग बॉस 9 का हिस्सा थीं और आज वो क्या हैं ये किसी को बताने की ज़रूरत नहीं है. 

DNA

अब समझ गये न किसी ट्रॉफ़ी या जीत के पीछे मत भागिये, क्योंकि एक हार आपके टैलेंट का सबूत नहीं है. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.