Bigg Boss Winners: कलर्स का शो बिग-बॉस (Bigg Boss) 15 सालों से बराबर चल रहा है. और लोग उसे पसंद भी कर रहे हैं. जैसे-जैसे बिग-बॉस के सीज़न बढ़ते-बढ़ते गए वैसे-वैसे हमें हर साल एक नया विनर (Bigg Boss Winners) मिलता गया. साथ ही शो की पापुलैरिटी भी बाकी शोज़ से ज़्यादा बढ़ती गई. हालांकि, पिछले कुछ सीज़न भले ही थोड़े ठंडे शुरू हुए, लेकिन यही तो बिग-बॉस है जो कभी-भी पलटी मार देता है और फ़ैंस को अपनी तरफ़ खींच ही लेता है. इसमें होने वाले झगड़े लोगों को बड़े पसंद आते हैं. धीरे-धीरे बिग-बॉस ने फ़ैशन को लेकर भी लोगों का ध्यान खींचा है. हिना के नाइट शूट्स हों या अर्शी की नाइटी, शिल्पा का पूरा टाइम किचन में बिताना हो या शहनाज़ और सिद्धार्थ की दोस्ती वाला प्यार सबको फ़ैंस ने ख़ूब सराहा. बस, इन्हीं सबने बिग-बॉस को अपने सफ़लतापूर्वक 15 सीज़न पूरे करने का मौक़ा दिया. 

इस शो ने हमें सलमान ख़ान का भी एक अलग साइड दिखाया, जो है उनकी एंकरिंग का. सलमान की एंकरिंग और लोगों पर उनका ग़ुस्सा जब-जब भड़का टीआरपी की मीटर ऊपर चढ़ गया. इस शो ने कुछ लोगों को सलमान का फ़ेवरेट बनाया तो कुछ को उनका दुश्मन, जिसमें स्वामी ओम, प्रियंका जग्गा, आकाशदीप सहगल सहित कई कंटेस्टेंट रहे, लेकिन जिनसे प्यार किया उन्हें सफ़लता के शिखर पर बिठा दिया. कहा जा सकता है कि इस बिग बॉस ने अगर किसी की ज़िंदगी बिगाड़ी तो बहुतों की ज़िंदगी बना भी दी. कुछ फ़ेल हुए तो कुछ पास भी हुए. आज उन्हीं पास हुए विनर्स की एक लिस्ट लाए हैं, जिनमें बिग-बॉस (Bigg Boss) के 15 सालों में जो भी कंटेंस्टेंट विनर (Bigg Boss Winners) रहे हैं वो अब कैसे दिखते हैं. इनमें से कुछ तो बहुत सक्सेज़फ़ुल हैं तो कुछ इस दौड़ से बाहर हो चुके है. चलिए एक बार बिग-बॉस के विनर्स (Bigg Boss Winners) की इस लिस्ट को देख लीजिए.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss Contestants: शो में एंट्री करने के बाद पूरी तरह बदल गई इन 9 TV एक्ट्रेसेस की क़िस्मत

Bigg Boss Winners: 

1. राहुल रॉय (Rahul Roy) (सीज़न 1) 

2. आशुतोष कौशिक (Ashutosh Kaushik) (सीज़न 2)

3. विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) (सीज़न 3)

4. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) (सीज़न 4)

5. जूही परमार (Juhi Parmar) (सीज़न 5)

ये भी पढ़ें: बिग बॉस हाउस के लड़ाई झगड़े देखने वालों, अब घर के अंदर के ये 10 सीक्रेट भी तो जान लो

6. उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholkia) (सीज़न 6)

7. गौहर ख़ान (Gauahar Khan) (सीज़न 7)

8. गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) (सीज़न 8)

9. प्रिंस नरूला (Prince Narula) (सीज़न 9)

10. मनवीर गुर्जर (Manveer Gurjar) (सीज़न 10)

11. शिल्पा शिदे (Shilpa Shinde) (सीज़न 11)

12. दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) (सीज़न 12)

13. रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) (सीज़न 14)

14. तेजस्वी प्रकाश (Tejaswi Prakash) (सीज़न 15)

आपको बता दें, बिग-बॉस 13 के विनर रहे सिद्धार्थ शुक्ला (Siddhartha Shukla) 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक आने से दुनिया को अलविदा कह गए, लेकिन सिद्धार्थ अपने काम के ज़रिए हमारे बीच हमेशा रहेंगे.

Designed By: Sawan Kumari