भारत में ए. आर. रहमान को कौन नहीं जानता, यहां तक कि विदेशों में भी संगीत के चाहने वाले इस नाम से वाक़िफ़ हैं.
स्लमडॉग मिलेनियर फ़िल्म के लिए दो ऑस्कर जीतने के बाद इनकी फ़ैन फॉलोइंग में भारी वृद्धि हुई. अलग-अलग फ़िल्म इंडस्ट्री को लोग रहमान के साथ काम करना चाहते थे, हॉलीवुड, बॉलीवुड और दक्षिण भारत की फ़िल्मों में रहमान व्यस्त रहते हैं, सभी इंडस्ट्री में उनके चाहने वाले फैले हैं. यकीन न हो तो सोशल मीडिया पर देख लीजिए.
ट्विटर पर एक व्यक्ति ने ख़ुद को ए. आर. रहमान का सबसे बड़ा फ़ैन बताया है. हाल ही में उसने एक BMW कार ख़रीदी और उसने कार के नंबर प्लेट पर रहमान का नाम लिखवा दिया.
@arrahman I might be your biggest fan ever. Today I bought my dream car and I knew I’d cherish it for a long time. I wanted the car to have my idol’s name on it. Thank you for changing my life with your music. #ARRahman pic.twitter.com/zBC4GW0c3O
— ૐChander (@chanderr) May 17, 2019
इस तस्वीर को Chander ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इससे बड़ी सौगात क्या हो सकती है कि रहमान ने ख़ुद दोनों जगह उसे रिप्लाई दिया.
Drive safely 😊 https://t.co/NPkYBETTLb
— A.R.Rahman (@arrahman) May 18, 2019
इंस्टाग्राम पर ए. आर. रहमान ने लिखा, ‘मुबारक़ गॉड ब्लेस’ और ट्विटर पर रहमान ने री-ट्वीट कर Chander को ‘Drive Safe’ की सलाह दी. इस रिप्लाई के मिलने के बाद Chander की ख़ुशी का ठिकाना न रहा.
Chander के पोस्ट पर सोशल मीडिया पर काफ़ अटेंशन मिला और लोगों ने इसे ख़ूब शेयर भी किया.
The magic moment when the man himself comments on my post 🙂 @arrahman @arrahmanfans pic.twitter.com/tZr41IYu2v
— ૐChander (@chanderr) May 17, 2019
आपको बता दें कि रहमान ने फ़िल्म निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है, Le Musk एक भारतीय Virtual Reality फ़िल्म होगी. फ़िल्हाल वो इसकी मार्केटिंग में व्यस्त हैं.