Biggest Flop Movies Of Bollywood: बॉलीवुड इस वक़्त साउथ सिनेमा के आगे ढेर नज़र आ रहा है. बहस भी छिड़ चुकी है कि हिंदी फ़िल्में अच्छी कहानियां क्यों नहीं दे पा रहीं. जबकि साउथ से लगातार एक के बाद एक बड़ी सुपरहिट फ़िल्में और कहानियां दर्शकों के सामने आ रही हैं. 

हालांकि, ये अचानक नहीं हुआ. दरअसल, एक दशक से बॉलीवुड बेहतरीन कहानियों के बजाय बड़े सेलेब्स के भरोसे चल रहा है. मगर कभी-कभी ये स्टार्स भी फ़िल्म को बुरी तरह पिटने से बचा नहीं पाते. तो आइए देखते हैं बॉलीवुड की कुछ बड़ी फ़्लॉप्स.

Biggest Flop Movies Of Bollywood

1. बॉम्बे वेलवेट

huffingtonpost

अनुराग कश्यप की बॉम्बे वेलवेट बड़ी फ़्लॉप साबित हुई थी. रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा स्टारर फ़िल्म ने कुल 43 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि इसका बजट 120 करोड़ रुपये था. ये इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फ्लॉप फ़िल्म बन गई थी.

2. सम्राट पृथ्वीराज

bbc

अक्षय कुमार स्टारर फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज का बजट 200 करोड़ रुपये था. मगर दर्शकों को ये फ़िल्म पसंद नहीं आई. नतीजा, फ़िल्म ने महज़ 90 करोड़ रुपये की ही कमाई की.

3. काइट्स

amazon

ये अनुराग बसु की डेब्यू फ़िल्म थी. फ़िल्म में ऋतिक रौशन थे, मगर फिर भी सिनेमा हॉल में दर्शक नहीं पहुंचे. महज़ 48 करोड़ रुपये कमा कर फ़िल्म फ़्लॉप हो गई, जबकि इसका बजट क़रीब 82 करोड़ रुपये था.

4. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

koimoi

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बुरी तरह फ़्लॉप हुई थी. अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ़ और आमिर ख़ान स्टारर इस फ़िल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था, जबकि कमाई महज़ 138 करोड़ रुपये थी.

5. रेस 3

koimoi

रेस 3 को दर्शकों से बेहत ख़राब प्रतिक्रिया मिली थी. साथ ही, बॉक्स ऑफ़िस पर भी ये अपना बजट वसूल नहीं कर सकी. फ़िल्म 180 करोड़ रुपये में बनी, जबकि कमाई 166 करोड़ रुपये की ही हुई.

Biggest Flop Movies Of Bollywood

6. कलंक

bollywoodhungama

फ़िल्म में वरुण और आलिया भट्ट थे. 150 करोड़ रुपये के बजट से बनी इस फ़िल्म ने महज़ 80 करोड़ रुपये ही कमाए थे. 

7. जग्गा जासूस

indiatvnews

कैटरीना कैफ़ और रणबीर कपूर स्टारर इस फ़िल्म का बजट 130 करोड़ रुपये था, जबकि कमाई महज़ 90 करोड़ रुपये हुई थी.

8. प्लेयर्स

sacnilk

अब्बास-मस्तान की जोड़ी द्वारा निर्देशित प्लेयर्स का बजट 70 करोड़ रुपये था. जबकि कमाई 48 करोड़ रुपये ही हुई थी.

9. ज़ीरो

bizasialive

आनंद एल राय द्वारा निर्देशित ज़ीरो को लगभग 200 करोड़ रुपये के बजट के साथ बनाया गया था. फ़िल्म में शाहरुख़, कैटरीना और अनुष्का भी थे. मगर फिर ये तिकड़ी कमाल नहीं कर पाई. फ़िल्म ने महज़ 186 करोड़ रुपये ही कमाए.

10. 83

indiatvnews

रणवीर सिंह स्टारर इस फ़िल्म का बजट 270 करोड़ रुपये थे. मगर कमाई 193 करोड़ रुपये ही हुई. हालांकि, रणवीर की एक्टिंग को काफ़ी सराहना मिली थी.

11. ट्यूबलाइट

indiatvnews

सलमान की ये फ़िल्म 135 करोड़ रुपये में बनी थी. मगर कमा ये सिर्फ़ 114 करोड़ रुपये ही पाई थी. साथ ही, लोगों को भी ये काफ़ी ख़राब फ़िल्म लगी थी.

12. मोहनजोदड़ो

indianexpress

आशुतोष गोवारिकर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में ऋतिक रोशन मुख्य भूमिका में थे. फ़िल्म का बजट क़रीब 115 करोड़ रुपये था, जबकि कमाई 53 करोड़ रुपये ही हुई थी.

ये भी पढ़ें: वो 7 मौक़े जब Bollywood Stars पर अजीबो-ग़रीब मामलों में हुए केस दर्ज, सुनकर यक़ीन नहीं होगा

ज़ाहिर है कि फ़िल्म की कहानी अगर अच्छी नहीं होगी, तो हर बार बड़ा बजट और स्टार भी उसे हिट नहीं करा सकते.