Birds Funny Photos: पक्षियों की तस्वीरें खींचना जितना मज़ेदार काम है, उतना ही मुश्किल. क्योंकि, वो जितने सुंदर होते हैं, उतने ही चंचल. ज़मीन पर होंगे, तो इधर-उधर पुदकते रहेंगे. बाकी आसमान तो वो उड़ते ही रहते हैं. हालांकि, फ़ोटोग्राफ़र्स इन्हें अपने कैमरे में कैप्चर कर ही लेते हैं. आपने भी बहुत सी पक्षियों की बेहतरीन तस्वीरें देखी होंगी. हालांकि, आज हम आपके लिए पक्षियों की शानदार नहीं, बल्क़ि मज़ेदार तस्वीरें लेकर आए हैं. पक्षियों की इन लाजवाब और फ़नी तस्वीरों के लिए फ़ोटोग्राफ़र की परफ़ेक्ट टाइमिंग नहीं, बल्क़ि क़िस्मत ज़िम्मेदार थी.
1. ए.. बिना पूछे फ़ोटो लेना का नहीं.

2. अब जीवन में कुछ नहीं रखा, तो डूब ही मरता हूं.

3. ये अपुन के पीछे क्या उलट-पुलट काम चल रेला है.

4. ए देख, अपुन ने अंडरवियर नहीं पहनी.

5. आज कुछ ज़्यादा ही पी ली.
ADVERTISEMENT

6. यो यो हनी सिंह.

7. अबे देख, अपुन के मुंह में बाथ टब फ़िट है.

8. अरे अपुन ने मेकअप नहीं किया, फ़ोटो मत खींच रे…

9. प्रपोज़ करने के बाद उसके लड़की के जवाब का इंतज़ार करता एक आशिक़.
ADVERTISEMENT

10. मामला चोंंचम-चोच हो गया.

11. जब कोई बिरयानी बोलकर वेज बिरयानी खिलवा दे.

12. पक्षियों का ठाकुर.

ये भी पढ़ें: इंसान ही नहीं ये 7 जानवर भी दिल की गहराइयों से प्यार करते हैं और हमेशा देते हैं एक-दूसरे का साथ
Birds Funny Photos- पक्षी भी कमाल करते हैं!
आपके लिए टॉप स्टोरीज़