Happy Birthday Sunny Leone: करनजीत कौर यानि सनी लियोन, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वो नाम जिसे आज बच्चा-बच्चा जानता है. एडल्ट स्टार से लेकर बॉलीवुड Diva बनने तक सनी लियोन ने हर मोड़ पर ख़ुद को साबित किया है. 2011 में सनी ने टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में क़दम रखा. वो शो नहीं जीत पाई, लेकिन वहां रहकर कई लोगों का दिल ज़रूर जीत लिया.

सनी लियोन लोगों के बीच इतनी लोकप्रिय बन चुकी हैं कि वो इंटरनेट पर सबसे ज़्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी का ख़िताब भी जीत चुकी हैं. ये एक्ट्रेस की मेहनत का ही नतीजा है कि आज वो कई शोज़ और बड़ी-बड़ी फ़िल्मों में नज़र आ रही हैं. मुंबई आकर न सिर्फ़ उन्होंने शोहरत कमाई, बल्कि पैसे भी खू़ब कमाये.

आइये सबसे पहले जानते हैं कि सनी लियोन फ़िल्म, विज्ञापन और शोज़ के ज़रिये कितना कमा लेती हैं
1. पब्लिक इवेंट्स

2. विज्ञापन

3. शोज़

4. फ़िल्म

आइये अब जानते हैं कि Ragini MMS स्टार सनी लियोन की नेट वर्थ क्या है और कितनी महंगी लाइफ़स्टाइल जीती हैं
1. नेट वर्थ

2. घर

3. गाड़ियां

4. LUST

सनी लियोन की कमाई जानने के बाद आप में से कई लोग सोच सकते हैं कि वो कितने पैसे कमाती हैं. अगर ऐसा है तो पैसों के पीछे सनी की मेहनत को भी देखिये. कुछ करने का मौक़ा सबको मिलता है, लेकिन कर सिर्फ़ कुछ लोग ही पाते हैं. Happy Birthday ‘Queen’!