भारतीय टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ का निर्माण किया था. रिलीज़ के बाद से ही इस वेब सीरीज़ के साथ विवाद जुड़ते ही जा रहे हैं.

यूपी के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अनुष्का शर्मा पर वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ में बीजेपी नेताओं की तस्वीरों को ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.

बीजेपी नेता ने इस मामले में अनुष्का शर्मा के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की है. नंदकिशोर गुर्जर ने इस वेब सीरीज़ को एंटी-नेशनल करार देते हुए सांप्रदायिक माहौल ख़राब करने के लिए अनुष्का शर्मा पर ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून’ के तहत भी केस दर्ज किया है.
लोनी कोतवाली में #पाताललोक
— Nandkishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) May 23, 2020
वेबसीरीज में सनातन धर्म के सभी जातियों, सनातन धर्म, भारतीय जांच एजेंसियों सहित बिना इजाजत मेरी एवं भाजपा नेताओं की तस्वीर का गलत चित्रण करने पर तहरीर देकर प्रोड्यूसर के खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत #रासुका के तहत कार्रवाई करने को कहा।
1/10
👉BanPaatalLok pic.twitter.com/GwhjAS7VtT
अब नंदकिशोर गुर्जर ने एक कदम आगे बढ़कर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को हिदायत दी है कि ‘वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को तलाक दे दें’. ताकि इससे लोगों के बीच एक कड़ा संदेश जाए.
क्या है असल मामला?
पत्र में सर्वसमाज के आपत्तिजनक तथ्यों का उल्लेख कर मौजूदा समय में युवा- सनातन धर्म, एकता-अखंडता और सुरक्षा एजेंसियों को हिडेन एजेंडे के तहत बर्बाद करने पर तुले डिजिटल प्लेटफार्मस पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीजों को #सेंसर_बोर्ड के दायरे में लाने का अनुरोध किया।2/3 #BanPaatalLok pic.twitter.com/pZvR7OP1Sm
— Nandkishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) May 24, 2020
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि, देश से कोई बड़ा नहीं है और विराट कोहली देश के लिए खेलते हैं और देशभक्त हैं. ऐसे में उन्हें अनुष्का शर्मा को तुरंत ही तलाक दे देना चाहिए. मैं वर्तमान में बीजेपी का विधायक हूं और मेरी अनुमति लिए बगैर मेरी तस्वीर का इस्तेमाल ‘पाताल लोक’ में करते हुए अनुष्का शर्मा ने राष्ट्रद्रोह का कार्य किया है.

इसके अलावा नंदकिशोर गुर्जर ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखकर मांग कर डाली कि बहुत सारे विवाद के बाद इस वेब सीरीज़ पर बैन लगा देना चाहिए. हालांकि, इन तमाम मामलों पर अब तक अनुष्का शर्मा की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
#BanPaatalLok
— Nandkishor Gurjar (@nkgurjar4bjp) May 24, 2020
सनातन विरोधी वेब सीरीज #पाताललोक की प्रोड्यूसर @AnushkaSharma के खिलाफ तहरीर देने के पश्चात आज #पाताललोक #BanPaatalLok
के लिए मा. सूचना एवं प्रसारण मंत्री @PrakashJavdekar जी को पत्र प्रेषित किया
1/3#AntiHinduAnushkaSharma#ShameOnYouAmazonPrimeIndia pic.twitter.com/ZciaGofdis
बता दें कि इससे पहले गोरखा संगठन ने ‘लिंग भेदी’ टिप्पणी करने के लिए अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के ख़िलाफ़ ‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग’ में शिकायत दर्ज कराई थी.