सुपरस्टार धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल कई दशकों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. बॉबी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 10 साल की उम्र में 1977 में आई फ़िल्म धर्म वीर से की थी. 1995 में, उन्होंने राजकुमार संतोषी की फ़िल्म बरसात से ट्विंकल खन्ना के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. 90 के दशक के सबसे बड़े सितारों में से एक बॉबी देओल ने अपने पूरे करियर में कई हिट फ़िल्में दी हैं. अब OTT पर भी वो जलवा बिखेर रहे हैं, जिसके कारण उनकी नेटवर्थ भी तगड़ी है. (Bobby Deol Net Worth Luxury Cars Sneaker Collections)

आइए बॉबी देओल की कुल संपत्ति और उनके पास मौजूद लग्ज़री चीज़ों पर एक नज़र डालते हैं-

Bobby Deol Net Worth Luxury Cars Sneaker Collections

मुंबई में करोड़ों का घर

बॉबी देओल मुंबई के पॉश इलाके विले पार्ले में एक बेहद आलीशान घर में रहते हैं. यहां वो अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहते हैं. उनका घर लकड़ी के पैनल्स से बना है. घर में कई महंगी और ख़ूबसूरत पेटिंग्स हैं. इस आलीशान घर की क़ीमत क़रीब 6 करोड़ रुपये है. (Most expensive things owned by Bobby Deol)

कई लग्ज़री कारों के मालिक हैं बॉबी देओल

बॉबी देओल महंगी कारों के शौक़ीन हैं. उनके गैराज में एक Range Rover Sport है, जिसकी कीमत 1.64 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 1.84 करोड़ रुपये तक जाती है. साथ ही, एक Land Rover Freelander 2, जिसकी कीमत 44.41 लाख रुपये है. एक Range Rover Vogue है, जिसकी कीमत 2.39 से 4.17 करोड़ रुपये है. वहीं, W221 Mercedes-Benz S-Class है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.71 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, 1.34 करोड़ रुपये की कीमत वाली एक Porsche Cayenne भी है.

बॉबी के पास हैं कई महंगे Sneakers

बॉबी देओल को Sneakers बहुत पसंंद हैं. उनके आकर्षक स्नीकर कलेक्शन में 90,000 रुपये की कीमत वाली Gucci Ultrapace और 51,540 रुपये की Golden Goose Francy शामिल है. उनके पास Gucci, Balenciaga और Christian Louboutin. जैसे दूसरे स्नीकर्स भी हैं.

बॉबी देओल की नेटवर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉबी देओल की कुल संपत्ति लगभग 66.1 करोड़ रुपये है. उनकी ज़्यादातर कमाई फ़िल्मों से ही होती है. बॉबी एक फ़िल्म के लिए लगभग 4 से 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. साथ ही, मुनाफ़े में भी उनका एक हिस्सा होता है. इसके अलावा, वो ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं, जिसके लिए वो प्रति ब्रांड लगभग 1 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

ये भी पढ़ें: मिलिए ‘Scam 2003’ के लीड एक्टर गगन देव रियार से, जिन्होंने तेलगी के रोल के लिए बढ़ाया 18 किलो वज़न