बॉलीवुड की एक्शन फ़िल्में इतनी फ़ेमस हैं इसका अंदाज़ा कुछ फ़िल्मों की कमाई से ही लगाया जा सकता है. फ़िज़िक्स के लॉ को चुनौतियां देते हुए एक्शन सीन पर दर्शक ताली पीटते और सीटियां बजाते नहीं थकते.
1. कटरीना कैफ़, धूम 3
कटरीना को इस फ़िल्म में एक सीन में 25 फ़ीट की ऊंचाई से कूदना था. कड़ी ट्रेनिंग के बावजूद भी कटरीना से ये स्टंट नहीं हुआ तब उनके लिए बॉडी डबल हायर किया गया.
2. आमिर ख़ान, धूम 3
इस फ़िल्म में आमिर ख़ान चोरी करते हैं. ऑन स्क्रीन फ़िल्म के स्टंट देखकर हमने दांतों तले उंगलियां दबा ली थी. ये स्टंट्स आमिर के बॉडी डबल ने किए थे.
3. शाहरुख़ ख़ान, डॉन
फ़िल्म की शुरुआत में ही एक फ़ाइट सीन दिखाया गया है. इस सीन को शाहरुख़ ने नहीं उनके मलेशियन बॉडी डबल ने किया था.
4. शाहरुख़ ख़ान, फ़ैन
इस फ़िल्म में शाहरुख़ अपने ही फ़ैन का रोल निभाते हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग Croatia में हुई थी. इस फ़िल्म में शाहरुख़ के लिए बॉडी डबल रखा गया था.
5. शाहरुख़ ख़ान, चेन्नई एक्स्प्रेस
बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली इस फ़िल्म में भी शाहरुख़ के लिए स्टंट डबल रखा गया था.
6. ऋतिक रोशन, बैंग बैंग
Knight And Day की रिमेक इस फ़िल्म में रितिक ने ज़्यादातर स्टंट ख़ुद किए थे. ऋतिक के ज़ख़्मी होने के बाद रितिक के लिए बॉडी डबल हायर किया गया था.
7. ऋतिक रोशन, मोहनजो दड़ो
कई बार बिल्कुल फ़िट स्टार भी स्टंट नहीं कर पाते. मोहनजो दड़ो की शूटिंग के दौरान रितिक को दुश्मनों के साथ पानी में फ़ाइट करनी थी. इस सीन को रितिक ने नहीं किया था.
8. अक्षय कुमार, चांदनी चौक टू चाइना
टू चायना खिलाड़ी कुमार अपने स्टंट ख़ुद करते हैं. चांदनी चौक टू चाइना में उनके स्टंट बॉडी डबल ने किए थे.
9. रानी मुखर्जी, मर्दानी
इस फ़िल्म में रानी मुखर्जी ने पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई है. इस फ़िल्म में रानी के स्टंट के लिए बॉडी डबल रखा गया था.
10. सलमान ख़ान, एक था टाइगर
इस फ़िल्म में सलमान वॉरियर से कम नहीं लग रहे थे. हक़ीक़त में सलमान के स्टंट भी बॉडी डबल, El Berni ने किए थे.
11. प्रियंका चोपड़ा, मैरी कॉम
ये फ़िल्म किसी को भी जोश से भर देगी. इस फ़िल्म में प्रियंका के लिए बॉडी डबल लिया गया था. अमेरिकी बॉक्सर, Jennifer Kay Hamann ने प्रियंका के स्टंट्स किए थे.
12. रणवीर सिंह, बाजीराव मस्तानी
बाजीराव मस्तानी की शूटिंग के दौरान रणवीर सिंह ज़ख़्मी हो गए थे. जिसके बाद संजय लीला भंसाली ने बॉडी डबल से कुछ सीन करवाए थे.
13. अभिषेक बच्चन, रावण
इस फ़िल्म में अभिषेक के लिए जिस बॉडी डबल को लिया गया था, उसकी शक़्ल अभिषेक से बहुत मिलती है. बॉडी डबल, एम.एस.बलराम ने एक पहाड़ की चोटी से पानी में छलांग लगाई थी.
14. डिंपल कपाड़िया
कई दशकों तक बॉलीवुड के लिए स्टंट करने वाली रेशमा ने डिंपल कपाड़िया के लिए भी स्टंट किए थे.
15. हेमा मालिनी
हेमा मालिनी के लिए भी रेश्मा ने कई फ़िल्मों में स्टंट किए हैं. शोले में भी रेश्मा ने जोख़िम उठाया था. पेशकश कैसी लगी, कमेंट बॉक्स में बताइए.
Source- Wink Report, Ask Men, Deccan Chronicle