Amit Sadh Birthday: हर किसी को सफ़लता के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ता है. मंज़िल उसी को हासिल होती है, जो अंत तक हौसला बनाए रखता है. बॉलीवुड एक्टर अमित साध इस बात का जीता-जागता उदाहरण हैं. कभी उनकी ज़िंदगी में हालात ऐसे थे कि उन्होंने लोगों के घरों पर बर्तन धोए, चौकीदारी का काम करना पड़ा. वो आत्महत्या तक करने निकल पड़े थे. मगर फिर उन्होंने किसी तरह ख़ुद को संभाला और आज वो एक बेहतरीन एक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. आज अमित साध के बर्थडे पर हम आपको उनके संघर्ष से रू-ब-रू करा रहे हैं. (Bollywood Actor Amit Sadh Success Story)

कम उम्र में हुआ पिता का निधन

अमित साध का जन्म जम्मू में हुआ था. उनके पिता भारतीय सेना में काम करते थे. साथ ही, वो नेशनल लेवल के हॉकी प्लेयर भी रह चुके थे. अमित भी अपने पिता की तरह आर्मी ज्वॉइन करना चाहते थे. मगर उनका सपना अधूरा रह गया.

पिता रामचंद्र डोगरा का निधन हो गया. उस वक़्त अमित लखनऊ के लामार्टिनियर कॉलेज में 11वीं क्लास में पढ़ते थे. पिता की मौत के बाद अमित की ज़िंदगी बदल गई. उन्हें पढ़ाई छोड़नी पड़ी. महज़ 16 साल की उम्र में वो घर से भाग गए. रोज़ी-रोटी की तलाश में दिल्ली पहुंच गए.

दिल्ली आकर अमित ने एक बड़े घर में बर्तन धोने का काम पकड़ लिया. कुछ दिन काम किया, मगर फिर नौकरी चली गई. तो वो एक सिक्योरिटी गार्ड का काम करने लगे. एक समय ऐसा आया, जब परेशान होकर अमित उसी बिल्डिंग की छत पर आत्महत्या करने के लिए पहुंच गए थे, जहां वो काम करते थे. हालांकि, एक दोस्त ने वक्त रहते उन्हें बचा लिया.

मुंबई आकर करने लगे एक्टिंग (Bollywood Actor Amit Sadh Success Story)

अमित साध नए पेशे की तलाश में मुंबई आ गए. दरअसल, वो दिखने में अच्छे थे और अंग्रेज़ी भी बोलते थे. यही वजह है कि लोग उन्हें अटेंशन देते थे. शुरुआत में उन्हें थोड़ी मुश्किल हुई. सड़कों पर सोना पड़ा. मगर जल्द ही उन्हें टीवी सीरियल्स में काम मिलने लगे.

अमित को टेलीविज़न में पहला ब्रेक मिला. उनकी पहला बड़ा काम नीना गुप्ता प्रोडक्शन की ‘क्यूं होता है प्यार’ (2002) था, जिसके बाद वे ‘कोहिनूर’ (2006) सहित कई टीवी शो में नज़र आए. ‘बिग बॉस’, ‘नच बलिए’ और ‘फ़ियर फ़ैक्टर’ जैसे रियलिटी शोज़ का भी हिस्सा रहे. (Amit Sadh TV Shows)

लुक्स की वजह से उन्हें कई सीरियल में काम करने का मौका तो मिला, लेकिन एक्टिंग नहीं आने, गुस्सैल और बेबाक स्वभाव के कारण उन्हें हर जगह से धक्के मारकर निकाल दिया गया. हालांकि, अमित ने अपने अंदर कई सुधार भी किए. टीवी की दुनिया से दूर होकर उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल पर काम किया. फिर करीब आठ साल के संघर्ष के बाद 2012 में उनके हाथ ‘काये पो चे’ फ़िल्म लगी. ये फ़िल्म हिट रही, लेकिन अमित की ज़िंदगी में उजियारा नहीं ला सकी.

वो काफ़ी वक़्त तक अच्छे रोल्स की तलाश में रहे. धीरे-धीरे उनकी ख़्वाहिश पूरी भी हुई. ‘सुल्तान’, ‘गोल्ड’ और ‘सुपर 30’ आदि फ़िल्मों से उन्हें अच्छी पहचान मिली. इसके अलावा अमित ‘यारा’, ‘रनिंग शादी’, ‘गुड्डू रंगीला’, ‘सरकार 3’, ‘शकुंतला देवी’, ‘ऑपरेशन परिंदे’, में भी काम कर चुके हैं. Amazon Prime की वेब सीरीज़ ‘ब्रीथ’ और ‘ब्रीथ 2’ ने उनके करियर को रफ़्तार दी. (Amit Sadh Movies)

हाल ही में उनकी शॉर्ट फ़िल्म ‘घुसपैठ’ भी रिलीज़ हुई. उनके पास ‘मैं’, ‘पुणे हाईवे’, ‘दुरंगा 2’ समेत कई फिल्में पाइपलाइन में हैं. इनमें से कुछ प्रोजेक्ट्स इसी साल रिलीज़ होने की उम्मीद है. (Amit Sadh Upcoming Movies)

Happy Birthday Amit Sadh!

ये भी पढ़ें: Scoop के अलावा Hansal Mehta की वो 8 धांसू फ़िल्में और वेब सीरीज़ जो आपको ज़रूर देखनी चाहिए