साल 2020 बॉलीवुड के लिए काल बनकर सामने आया है. पहले इरफ़ान ख़ान, ऋषि कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और अब बॉलीवुड के करैक्टर आर्टिस्ट आसिफ़ बसरा भी नहीं रहे.

कई बॉलीवुड फ़िल्मों में काम कर चुके आसिफ़ आसिफ ने हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड स्थित एक कैफ़े के पास बने अपार्टमेंट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

आसिफ़ ने ये क़दम क्यों उठाया इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

amarujala

बताया जा रहा है कि आसिफ़ बसरा पिछले 5 सालों से मैक्लोडगंज में एक किराए के मकान में रह रहे थे. घटना का पता चलते ही पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

amarujala

कांगड़ा के एसएसपी विमुक्त रंजन का कहना है कि, फ़ॉरेंसिक टीम और पुलिस मौक़े पर पहुंचकर इस मामले की जांच में लगे हुए हैं.

indiatoday

आसिफ़ ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1998 में हॉरर टीवी सीरियल ‘Woh’ से की थी. ‘रूल्स- प्यार का सुपरहिट फ़ॉर्म्युला’ फ़िल्म में छोटा सा किरदार निभाकर उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. आसिफ़ ‘ब्लैक फ़्राइडे’, ‘जब वी मेट’, ‘काय पो चे’, ‘कृष 3’, ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘एक विलेन’, ‘हिचकी’, और ‘द ताशकंद फ़ाइल’ ‘फ्रीकी अली जैसी कई फ़िल्मों में काम कर चुके थे.