बॉलिवुड एक्टर अमज़द ख़ान के भाई और मशहूर एक्टर इम्तियाज़ ख़ान का निधन हो गया है. indianexpress की रिपोर्ट के मुताबिक़ उन्होंने सोमवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. ज़ावेद जाफ़री ने इम्तियाज़ ख़ान के निधन की सूचना देते हुए एक ट्वीट किया, ‘सीनियर एक्टर इम्तियाज़ ख़ान का निधन. उनके साथ गैंग में काम किया था. शानदार एक्टर और एक बेहतरीन इंसान. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे भाई.’
इस तस्वीर के साथ ज़ावेद जाफ़री ने एक तस्वरी भी शेयर की है, जिसमें इम्तियाज़ खान अपने भाई अमज़द ख़ान के साथ हैं. इम्तियाज़ ख़ान के निधन की ख़बर बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
Veteran actor #ImtiazKhan passes on.
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) March 16, 2020
Worked with him in #Gang. Superb actor and wonderful human being.#RIP bhai pic.twitter.com/CPSGxD3IDH
फ़िल्म ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहान ने इम्तियाज़ ख़ान की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘दुखद ख़बर. हिंदी फिल्म अभिनेता इम्तियाज़ ख़ान, वयोवृद्ध अभिनेता जयंत के बेटे, दिवंगत अमज़द ख़ान के भाई और गुजराती स्टेज – फिल्म और टीवी अभिनेत्री कृति देसाई के पति का आज निधन हो गया. उन्हें यादों की बारात, धर्मात्मा, दयावान जैसी फ़िल्मों में देखा गया था. हम उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं.’
#SadNews Hindi Film Actor #ImtiazKhan, Son of Veteran Actor Jayant, brother of late #AmjadKhan and husband of Gujarati Stage – Film and TV Actress Krutika Desai passed away today. He was seen in films like #YaadonKiBaaraat #Dharmatma #Dayavan. Our prayers with the family. pic.twitter.com/WmbkTS6NKK
— Atul Mohan (@atulmohanhere) March 16, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू ने भी इम्तियाज़ ख़ान की मौत पर दुख जताया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फ़ोटो शेयर की, जिसमें अमज़द ख़ान और इम्तियाज़ ख़ान दोनों एक साथ हैं. उन्होंने लिखा, ‘एक समय की बात है!!! मेरे दोस्त इम्तियाज़ ख़ान भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.’
इम्तियाज़ ख़ान ‘यादों की बारात’, ‘धर्मात्मा’, ‘दयावान’, नूर जहां और गैंग जैसी फ़िल्मों में नज़र आए थे. उनकी पत्नी कृतिका देसाई भी मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. वहीं, उनकी एक बेटी भी है, जिनका नाम आयशा ख़ान है.