बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली और उनकी पूरी फ़ैमिली कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थी. हालांकि, वो अब ठीक हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर पूरब ने इसकी जानकारी ख़ुद दी है.
एयरलिफ़्ट और रॉक ऑन जैसी फ़िल्मों में काम चुके बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली अपनी फैमिली के साथ लंदन में रहते हैं. पिछले दो हफ़्तों से सभी लोग सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं.
पूरब कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘हैलो दोस्तो, हमें रेगुलर फ़्लू के लक्षण थे, लेकिन जब हमने अपने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने कहा कि हम कोरोना पोज़िटिव हैं. इसके लक्षण कॉमन फ़्लू की तरह ही हैं, जिसमें खांसी के साथ ही सांस लेने में भी तकलीफ़ होती है.
सबसे मेरी बेटी इनाया को 2 दिनों तक हल्का कफ़ और कोल्ड रहा. फिर मेरी पत्नी लूसी को सीने में तेज़ दर्द के साथ कफ़ हो गया था. इसके बाद मुझे भी तेज़ सर्दी लग गई जो 3 दिनों तक रही. इस दौरान हम तीनों को 100-101 के आसपास का बुखार हुआ. इसके बाद अंत में मेरे बेटे ओशन को तीन रातों तक 104 बुखार रहा.
मैं ये बात इसलिए बताना चाहता हूं क्योंकि शायद जिन्हें कोरोना हुआ है या हुआ था उनका डर थोड़ा कम हो जाए. हमारा क़्वारंटीन टाइम पिछले बुधवार को ख़त्म हो गया था अब हम कोरोना संक्रमित नहीं हैं. इस दौरान हम लगातार अपने जनरल फ़िजिशियन के संपर्क में रहे. उनकी बातों को पूरी तरह से फ़ॉलो किया.
पूरब ने इस वायरस से निपटने के लिए क्या-क्या किया?
अब हम पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन अब भी हम इससे पूरी तरह से रिकवर नहीं हो पाए हैं. हर किसी में उनकी इम्यूनिटी के हिसाब से कोरोना के लक्षण अलग-अलग होते हैं. इसलिए डॉक्टर की पूरी सलाह लें. अपनी बॉडी को अधिक से अधिक आराम दें और सबसे ज़रूरी बात कृपया करके अपने घरों में ही रहें.
आप सभी को मेरा ढेर सारा प्यार.