बॉलीवुड स्टार और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर ख़ुद इस बात की जानकारी लोगों से शेयर की है. साथ ही उन्होंने हाल-फ़िलहाल में अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवा लेने की अपील की है.
सनी देओल का कुछ दिनों पहले कंधे का ऑपरेशन हुआ था. इसलिए वो कुछ दिनों के लिए मुंबई से अपने मनाली वाले फ़ॉर्म हॉउस में आराम करने आए थे. तबियत ठीक होने के बाद वो मनाली से मुंबई वापस जा रहे थे. इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था.
इस टेस्ट में वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसलिए उन्होंने ट्वीट कर उनके साथ संपर्क में आए लोगों भी ये टेस्ट करवा लेने की अपील की है. फ़िलहाल उन्होंने ख़ुद को होम क्वारन्टीन कर लिया है. उनकी तबीयत ठीक है वो कोरोना संक्रमित तो हैं लेकिन लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं.
मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं एकांतवास में हूं और मेरी तबीयत ठीक है। मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) December 2, 2020
वर्क फ़्रंट की बात करें तो उन्होंने कुछ दिनों पहले ये घोषणा की थी कि वो फ़िल्म अपने का सीक्वल लेकर आएंगे. इसे अनिल शर्मा डायरेक्ट करेंगे और उनके बेटे करण देओल इसमें अहम रोल निभाएंगे.