बॉलीवुड स्टार और गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर ख़ुद इस बात की जानकारी लोगों से शेयर की है. साथ ही उन्होंने हाल-फ़िलहाल में अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवा लेने की अपील की है. 

dnaindia

सनी देओल का कुछ दिनों पहले कंधे का ऑपरेशन हुआ था. इसलिए वो कुछ दिनों के लिए मुंबई से अपने मनाली वाले फ़ॉर्म हॉउस में आराम करने आए थे. तबियत ठीक होने के बाद वो मनाली से मुंबई वापस जा रहे थे. इसलिए उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था. 

outlookindia

इस टेस्ट में वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसलिए उन्होंने ट्वीट कर उनके साथ संपर्क में आए लोगों भी ये टेस्ट करवा लेने की अपील की है. फ़िलहाल उन्होंने ख़ुद को होम क्वारन्टीन कर लिया है. उनकी तबीयत ठीक है वो कोरोना संक्रमित तो हैं लेकिन लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे हैं. 

वर्क फ़्रंट की बात करें तो उन्होंने कुछ दिनों पहले ये घोषणा की थी कि वो फ़िल्म अपने का सीक्वल लेकर आएंगे. इसे अनिल शर्मा डायरेक्ट करेंगे और उनके बेटे करण देओल इसमें अहम रोल निभाएंगे.