Bollywood Actors Known for one Hit Film in Hindi: बॉलीवुड में हर साल चेहरे अपडेट होते रहते हैं. कोई अपनी डेब्यू फ़िल्म के साथ आगे का रास्ता तय करता है, तो कोई गुमनामी की गिरफ़्त में चला जाता है. वहीं, इनमें वो अभिनेता भी शामिल हैं, जो अपने करियर की सिर्फ़ एक हिट फ़िल्म (Bollywood Actors with One Hit Wonders) के लिए याद किए जाते हैं. हम कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं.
हमारे साथ जानिए बॉलीवुड के वो अभिनेता जो अपनी एक हिट फ़िल्म (Bollywood Actors Known for one Hit Film) के लिए याद किये जाते हैं.
1. भूमिका चावला (Bhumika Chawla)

Bollywood Actors Known for one Hit Film in Hindi: भूमिका चावला का नाम आते ही उनकी एक ही फ़िल्म दिमाग़ में आती है और वो ‘तेरे नाम’. साल 2003 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म अपने समय की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक थी. इसमें भूमिका (निर्जरा भारद्वाज) चावला सल्लू मियां के साथ नज़र आई थीं. हालांकि, उन्होंने और भी फ़िल्में की हैं, जैसे 2004 की रन, दिल ने जिसे अपना कहा व 2005 की दिल जो भी कहे आदि.
भूमिका चावला की फ़िल्म लिस्ट देखें, तो पता चलेगा कि वो तेलुगु फ़िल्मों में ज़्यादा एक्टिव रही हैं.
2. भाग्याश्री (Bhagyashree)

इस लिस्ट में भाग्याश्री का भी नाम है. भाग्याश्री ने 1989 में ‘मैंने प्यार किया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसमें वो सलमान ख़ान के साथ नज़र आई थीं. इतने सालों बाद भी भाग्यश्री अपने उस डेब्यू फ़िल्म के लिए ही याद की जाती हैं. ऐसा नहीं है कि उन्होंने और फ़िल्में नहीं की. वो 1992 की त्यागी, 1993 की घर आया मेरा परदेसी, 2003 में मां संतोषी मां जैसे फ़िल्मों में काम किया है.
3. स्नेहा उलाल (Sneha Ullal)

Bollywood Actors Known for one Hit Film in Hindi: स्नेहा उलाल ने 2005 की फ़िल्म लक्की: नोट टाइम फॉर लव से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फ़िल्म में स्नेहा उलाल सलमान ख़ान के साथ नज़र आई थीं. फ़िल्म के गाने काफ़ी बढ़िया थे और स्नेहा भी काफ़ी चर्चा में रही थीं, क्योंकि वो बिल्कुल एश्वर्या राय की तरह नज़र आती हैं. स्नेहा उलाल ने इसके अलावा भी कई फ़िल्में की, लेकिन उनका नाम आते ही उनकी डेब्यू फ़िल्म ही ध्यान में आती है.
4. राहुल रॉय (Rahul Roy)

1990 में आई फ़िल्म आशिकी अपने दौर की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक थी. इस फ़िल्म ने एक्टर राहुल रॉय को काफ़ी लोकप्रियता देने का काम किया. वहीं, राहुल उसी फ़िल्म के लिए आज भी याद किए जाते हैं.
5. जुगल हंसराज (Jugal Hansraj)

Bollywood Actors Known for one Hit Film in Hindi: जुगल हंसराज बॉलीवुड की आइकॉनिक फ़िल्म ‘मोहब्बतें’ का हिस्सा रह चुके हैं और इसके लिए वो याद भी किए जाते हैं. हालांकि, इसके अलावा भी उन्होंने कई फ़िल्में की हैं.
6. रजत बरमेचा (Rajat Barmecha)

Bollywood Actors with One Hit Wonders: रजत बरमेचा ने 2010 की फ़िल्म ‘उड़ान’ से डेब्यू किया था. इस फ़िल्म ने एक्टिंग की दुनिया में रजत को एक अलग पहचान दिलाने का काम किया. लेकिन, इसके बाद वो कहीं ग़ुम ही हो गए.
7. संदली सिन्हा (Sandali Sinha)

इस लिस्ट में संदली सिन्हा का भी नाम है. संदली सिन्हा अपनी ‘तुम बिन’ फ़िल्म के लिए आज भी याद की जाती हैं. फ़िल्म सुपरहिट थी और इसके गाने आज भी सुने जाते हैं.
8. कुमार गौरव (Kumar Gourav)

कुमार गौरव ने अपना बॉलीवुड डेब्यू 1981 की फ़िल्म लव स्टोरी से किया था. ये उस दौर की सक्सेसफ़ुल फ़िल्मों में से एक थी, जिसके गाने भी ख़ूब पसंद किए गए थे. हालांकि, इसके अलावा भी उन्होंने कई फ़िल्में की, लेकिन लव स्टोरी जितना दर्शकों का प्यार उन्हें बाकी फ़िल्मों में न मिल पाया.