Bollywood Actors who are lookalike of their siblings: ये दुनिया जितनी ख़ूबसूरत है उतनी ही अचरज भरी. भला एक व्यक्ति की शक़्ल दूसरे व्यक्ति से कैसे मिल सकती है! हैं न सोचने वाली बात. वैसे भाई-बहनों में ऐसा अक्सर देखने को मिलता है और आज हम आपको बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के उन सेलिब्रिटीज़ से मिलवाने जा रहे हैं, जिनकी शक़्ल हू-ब-हू उनके भाई-बहन जैसी है.
आइये, आगे बढ़ते हैं और एक के बाद एक देखते हैं उन सेलिब्रिटीज को जिनकी शक़्ल काफी हद तक उनके भाई-बहनों (Bollywood Actors who are lookalike of their siblings) जैसी है.
1. अनिल और संजय कपूर

Bollywood siblings who look very similar in hindi: अनिल कपूर और संजय कपूर की शक़्ले काफी हद तक एक दूसरे से मिलती है. फिल्मी दुनिया में संजय कपूर अपने भाई अनिल की तरह उनकी तरक़्क़ी नहीं कर पाए, लेकिन एक्टर हैं जबरदस्त. उन्होंने ‘सिर्फ़ तुम’, ‘राजा’, ‘शक्ति’, ‘कयामत’ तक और 2023 में रिलीज़ हुई ‘ब्लडी डैडी’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है.
इसके अलावा, उन्होंने ‘द लास्ट आवर’, ‘द फ़ेम गेम’ और ‘द गोन गेम’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है.
2. अनुपम खेर और राजू खेर

Bollywood twins actors in hindi: राजू खेर और अनुपम खेर की शक्ल तो एकदम एक जैसी है. कई बार इन्हें देखने वाला धोखा भी खा सकता है. राजू खेर एक एक्टर के साथ-साथ एक डायरेक्टर भी हैं. उन्होंने ‘देली बेली’, ‘ग़ुलाम’ और ‘जंगली’ जैसी फ़िल्मों में काम किया है.
3. जन्नत और अयान ज़ुबैर

जन्नत ज़ुबैर एक एक्ट्रेस और एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. अगर आप उनके भाई अयान ज़ुबैर को देखेंगे तो दोनों की शक़्ल आपको काफी हद तक एक जैसी नज़र आएंगी. दोनों भाई-बहन साथ रिल्स भी बनाते हैं और जिनके सोशल मीडिया यूज़र्स ख़ूब पसंद करते हैं.
4. अमृता और प्रीतिका राव

अमृता राव की श़क्ल भी बहुत हद तक उनकी बहन प्रीतिका राव जैसी ही है. प्रीतिका राव को काफ़ी लोग नहीं जानते होंगे. बता दें कि प्रीतिका राव भी एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने अपना फ़िल्म डेब्यू तमिल फ़िल्म Chikku Bukku से किया था. इसके अलावा वो बिग बॉस सीज़न 7 और झलक दिखलाजा सीज़न 7 का भी हिस्सा रह चुकी हैं.
5. भारती और पिंकी सिंह

स्टैंडअप कॉमेडियन और कई टीवी शोज़ होस्ट कर चुकीं भारती की शक़्ल भी बहुत हद तक उनकी बहन पिंकी सिंह जैसी नज़र आती है. इन्हें देखकर एक पल के लिए कोई भी धोखा खा जाएगा.
ये भी देखें: Gadar 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल की अनदेखी तस्वीरें, जिन्हें देखकर उनसे दोबारा 90s वाला प्यार हो जाएगा
6. भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर

भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की एक दमदार एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई बढ़िया फ़िल्में दी हैं. उनकी बहन समीक्षा को काफी लोग नहीं जानते होंगे. वैसे दोनों की शक्लें हु-ब-हू एक जैसी हैं. समीक्षा पेडनेकर एक लॉयर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक आन्त्रप्रेन्योर हैं.
7. आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना

Twins in Bollywood movies in hindi: ये दोनों भाइयों की शक़्लें भी क़रीब-क़रीब एक जैसी है. अपारशक्ति खुराना भी अपने भाई आयुष्मान की तरह मल्टी टैलेंटेड हैं. वो भी एक्टिंग के साथ-साथ शो होस्ट भी करते हैं. वो रेडियो जॉकी भी रह चुके हैं.
8. कैटरीना कैफ़ और इसाबेल कैफ़

कैटरीना कैफ़ की बहन हैं इसाबेल और दोनों की शक्ल भी काफ़ी हद तक एक जैसी है.
9. अली ज़फ़र और दान्याल ज़फ़र

पाकिस्तानी एक्टर, सिंगर और बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में काम कर चुके अली ज़फ़र की शक़्ल भी बहुत हद तक उनके भाई दन्याल ज़फ़र जैसी मिलती है. उनके भाई एक सिंगर, मॉडल और एक्टर हैं.
10. आमीर ख़ान और फैसल ख़ान

अगर आपने फ़िल्म ‘मेला’c देखी होगी, तो फैसल ख़ान को ज़रूर देखा होगा. फैसल ख़ान बॉलीवुड अभिनेता आमीर ख़ान के भाई हैं और दोनों की शक़्ले काफ़ी हद तक एक दूसरे से मिलती है.
ये भी पढ़ें: पेश हैं बॉलीवुड के 10 सबसे अमीर सिंगर्स, इनकी Net Worth जान हैरान रह जाएंगे आप