Bollywood Actors Who Didn’t Charged Any Fees For Their Films: बॉलीवुड के एक्टर्स मैसिव फ़ीस लेने के लिए बहुत पॉपुलर हैं. जहां उनकी फ़ीस करोड़ों में होती है. लेकिन बॉलीवुड के ऐसे बहुत से स्टार्स हैं, जिन्होंने कुछ फ़िल्मों के लिए एक रुपये भी मेकर्स से चार्ज नहीं किये.
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हालही में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर ने एक भी रुपये चार्ज नहीं किये हैं. जबकि पिछली कई रिपोर्ट्स में मोटी फ़ीस लेने की बात भी कही जा रही थी. लकिन ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी एक्टर ने फ़िल्म के लिए Fee नहीं ली है. बॉलीवुड के ऐसे बहुत से एक्टर्स इस लिस्ट में शामिल हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उनके नाम बताते हैं-
ये भी पढ़ें- Highest Paid Lyricist In Bollywood: जानिए कितनी है बॉलीवुड के इन 8 गीतकारों की प्रति गाना फ़ीस
चलिए जानते हैं कौन-कौनसे एक्टर्स ने बॉलीवुड फ़िल्म में काम करने के लिए नहीं कोई फ़ीस-
1- रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)
फ़िल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए रणबीर कपूर ने फ़िल्ममेकर लव रंजन से एक भी रुपये चार्ज नहीं किये. साथ ही ये बयान फ़िल्म के निर्देशक लव रंजन ने खुद दिया था.
2- सोनम कपूर (Sonam Kapoor)
2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा थे. इस फ़िल्म में सोनम कपूर छोटे से किरदार में नज़र आईं. निर्देशक ने बताया कि उन्होंने सिर्फ़ फ़िल्म के लिए 11 रुपये लिए थे.
3- दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)
2007 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ की निर्देशक फ़राह खान थीं. साथ ही इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान के साथ दीपिका पादुकोण लीड रोल में थीं. लेकिन तब भी उन्होंने अपनी डेब्यू फ़िल्म के लिए पैसे नहीं लिए. उन्होंने कहा कि शाहरुख़ खान के साथ काम करना उनका सौभाग्य है.
4- अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)
2005 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ब्लैक’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली थे. संजय बॉलीवुड में क्लासिक फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर है. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन और रानी मुख़र्जी अहम किरदार में थे. लेकिन बिग बी फ़िल्म की स्क्रिप्ट सुनकर इतने खुश हो गए कि उन्होंने कोई फ़ीस नहीं ली.
5- राजकुमार राव (Rajkumar Rao)
2017 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘ट्रैप्ड’ राजकुमार की बेस्ट फ़िल्मों में से एक है. एक इंटरव्यू के मुताबिक राजकुमार राव ने इस फ़िल्म के लिए एक भी रुपये नहीं लिए थे.
ये भी पढ़ें- चिरंजीवी से लेकर सलमान ख़ान तक, जानिए तेलुगु फ़िल्म गॉडफ़ादर की स्टारकास्ट ने ली है कितनी फ़ीस
6- फरहान अख़्तर (Farhan Akhtar)
2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा थे. इस फ़िल्म में फरहान ने ‘द फ्लाइंग सिख- मिल्खा सिंह’ का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म के लिए बस फरहान ने 11 रुपये लिए थे.
7- नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui)
2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘मंटो’ की निर्देशक नंदिता दास थीं. इस फ़िल्म में काम करने के लिए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने सिर्फ़ 1 रुपये लिए थे.
8- शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)
शाहरुख़ खान वैसे तो अपनी फ़िल्मों के लिए मोटी फ़ीस लेते हैं. लेकिन उन्होंने फ़िल्म ‘भूतनाथ 2’, ‘दूल्हा मिल गया’ और ‘क्रेज़ी 4’ के लिए कोई फ़ीस नहीं ली थी.
9- रानी मुख़र्जी (Rani Mukherjee)
2001 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म’ के निर्देशक करण जौहर थे. इस फ़िल्म में काम करने के लिए रानी मुख़र्जी ने कोई फ़ीस नहीं ली थी.
काफ़ी बड़ा है इन एक्टर्स का दिल