बॉलीवुड (Bollywood) में आना तो आसान है मगर सर्वाइव करना बहुत मुश्किल है. सर्वाइवल के चक्कर में कितने ही लोग हैं जो वापस चले जाते हैं. कुछ लोग साथ मिल जाने पर रह जाते हैं और संघर्ष करके बड़े एक्टर बनते हैं. एक और बात कहते हैं कि हर सफल आदमी के पीछे एक औरत होती है, ये सच है. बॉलीवुड में ऐसे कई एक्टर (Bollywood Actors Wife) हैं जिनकी सर्वाइवल उनकी पत्नियां बनी हैं, जब वो संघर्ष कर रहे थे तो उन्होंने ही घर को संभाला. आज वो जो कुछ भी हैं अपनी पत्नी की वजह से हैं.

Bollywood
Image Source: tfipost

ये भी पढ़ें: आलिया भट्ट और अखिल अक्किनेनी सहित, वो 14 B-Town स्टार्स जिनके पास नहीं है Indian Citizenship

आइए जान लीजिए कौन-कौन से हैं वो एक्टर जिनकी पत्नियों ने उनका संघर्ष के दिनों में पूरा साथ दिया और चट्टान की तरह उनके साथ खड़ी रहीं.

1. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)

अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अपने करियर की शुरुआत छोटे-छोटे रोल्स से की थी, जिसमें कोई ख़ास कमाई नहीं थी. उस दौरान पंकज की पत्नी मृदुला ने घर खर्च की ज़िम्मेदारी उठाई थी. पंकज त्रिपाठी ने इंटरव्यू के दौरान बताया था,

ईमानदारी से कहूं तो, मैंने 2004 और 2010 के बीच कुछ भी नहीं कमाया. उस दौरान, मेरी पत्नी मृदुला ने हमारे घर के रखरखाव में शामिल सभी खर्चों का बोझ उठाया था. मैं अंधेरी में घूमता था और लोगों से रिक्वेस्ट करता था ‘कोई एक्टिंग करवा लो, कोई एक्टिंग करवा लो’, लेकिन उस समय किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. अब, जब मैं घर जाता हूं, तो देखता हूं कि मेरी पार्किंग में फ़िल्में पेश की जा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/CjViKOFJfzZ/?hl=en

2. शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan)

शाहरुख़ ख़ान एक मिडिल क्लास फ़ैमिली से ताल्लुक़ रखते हैं जबकि इनकी पत्नी गौरी ख़ान एक अमीर फ़ैमिली से आती हैं. शाहरुख़ जब फ़िल्मों में नाम बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे उन दिनों घर की पूरी ज़िम्मेदारी गौरी ख़ान संभालती थीं. आज वो एक जानी-मानी इंटीरियर डिज़ाइनर और फ़िल्म प्रोड्यूसर हैं और सिद्धार्थ मल्होत्रा, करण जौहर जैसे कई बड़े सेलेब्स के घर और ऑफ़िस डिज़ाइन कर चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/CsYF92PoJkv/?img_index=1

3. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana)

आयुष्मान खुराना जब RJ के तौर पर अपना करियर जमा रहे थे और Roadies जैसे शो का भी हिस्सा थे. उस दौरान, उनकी कमाई कुछ ख़ास नहीं थी तब उनकीी पत्नी तााहिरा कश्यप ने एक कॉलेज में टीचर की जॉब करके घर का खर्च उठाने में मदद की थी.

https://www.instagram.com/p/CkXhCi6LgUv/?hl=en

4. मनीष पॉल (Maniesh Paul)

मनीष पॉल भले ही आज एक सफल एक्टर, कॉमेडियन और होस्ट हैं. जुग जुग जियो जैसी बड़ी फ़िल्म भी कर चुके हैं. मगर एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि,

2008 में एक समय ऐसा था जब मेरे पास कोई काम नहीं था. मैंने जान-बूझकर ये फ़ैसला लिया था क्योंकि मुझे इसमें मज़ा नहीं आ रहा था. मेरी शादी 2007 में हुई थी और मैं इधर-उधर से पैसे कमा रहा था, लेकिन मज़ा नहीं आ रहा था. मैं इसके लिए यहां नहीं आया था. मैं कुछ ऐसा करना चाहता था कि घर आकर मुझे ख़ुशी महसूस हो. तब मैं सब कुछ छोड़कर घर बैठ गया. मेरे पास न पैसा था, न कमाई. मेरे पास किराया देने के लिए भी पैसे नहीं थे. मेरी पत्नी संयुक्ता पॉल हर चीज़ का ख़्याल रख रही थी. मैं उस दौरान एक-दो बार ये सोचकर रो भी पड़ा कि इंतज़ार कितना लंबा होगा, लेकिन फिर मैंने ख़ुद को संभाला. उस समय संयुक्ता ने वास्तव में मेरी मदद की. उसने मुझसे आराम करने और धैर्य रखने को कहा.

https://www.instagram.com/p/Csn4aaOo9dq/?hl=en

5. परमीत सेठी (Parmeet Sethi)

परमीत सेठी ने दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे और कच्चे धागे जैसी फ़िल्मों में काम किया है मगर परमीत आज भी अपनी ख़ास जगह नहीं बना पाए हैं. परमीत के संघर्ष के दिनों के दौरान उनकी पत्नी अर्चना पूरण सिंह ही घर का खर्च उठाती थीं. उस वक़्त अर्चना कई फ़िल्मों में काम कर रही थीं और काफ़ी नाम बना चुकी थीं. अर्चना के करियर में अग्निपथ, मोहब्बतें, कुछ-कुछ होता है जैसी बेहतरीन फ़िल्में शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/CDikMv7Jls_/?hl=en

ये भी पढ़ें: 40 पार की उम्र में शादी करने वाले 8 TV Actors ने बता दिया, शादी करने की कोई उम्र नहीं होती

साथी का साथ हो तो संघर्ष की ज़मीन भी फूलों की चादर जैसी लगती है.