Bollywood Actors Who Play The Similar Roles: बॉलीवुड फ़िल्म मेकर्स की एक सबसे बड़ी कमी पता है क्या है, वो ये एक्टर्स को टाइपकास्ट कर देते हैं. मतलब ये कि वो बार-बार किसी एक एक्टर को एक ही तरह का रोल ऑफ़र करने लगते हैं, जबकि वो उससे कहीं अधिक प्रतिभाशाली होता है. 

ऐसा बहुत बार हो चुका है. चलिए आज जानते हैं कुछ ऐसी ही हिंदी फ़िल्मों के सितारों के बारे में जिन्हें एक जैसे रोल करते देखकर हम पक चुके हैं.

Bollywood Actors Who Play The Similar Roles In Movies

ये भी पढ़ें: 39 साल पहले ऐसे बनी थी फ़िल्म ‘कुली’, 11 तस्वीरों में देखिए अमिताभ की इस मूवी से जुड़ी यादें

1. पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)

Pankaj Tripathi
indianexpress

पंकज त्रिपाठी वर्सेटाइल एक्टर हैं, लेकिन इनको अक्सर फ़िल्मों में एक उत्तर भारतीय का ही रोल प्ले करते देखा गया है. ‘बरेली की बर्फी’, ‘न्यूटन’, ‘फुकरे रिटर्न्स’, ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’, ‘मिमी’ इसके कुछ उदाहरण हैं. 

ये भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकीं वो 5 भारतीय अंडररेटेड फ़िल्में, जिन्हें आपको ज़रूर देखना चाहिए

2. अजय देवगन (Ajay Devgn)

koimoi

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन रफ़ एंड टफ़ दिखने वाले समझदार आदमी के रोल में दिखते हैं. ऐसा शख़्स जो कमजोर नहीं है और समाज और दुनिया की ज़्यादा फिक्र नहीं करता. ‘दृश्यम’, ‘रनवे 34’, ‘सिंघम’ जैसी फ़िल्मों में वो ऐसे ही दिखाई दिए थे. 

3. अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurrana)

Scroll

हीरो के दोस्त के रोल के लिए ज़्यादतर अपारशक्ति ख़ुराना को याद किया जाता है. बहुत सारी फ़िल्मों में इन्होंने ये रोल अच्छे से निभाया है. जैसे ‘स्त्री’, ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’, ‘लुका छुपी’, ‘भेड़िया’.

4. सलमान ख़ान (Salman Khan)

koimoi

सलमान भाई भी अधिकतर फ़िल्मों में एक जैसे रोल प्ले करते दिखते हैं. ऐसे रोल जो दबंग या फिर सबका मसीहा के रूप में उनको दिखाते हैं. ‘दबंग’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘राधे’ जैसी फ़िल्मों में वो सबके भाईजान की सबके सेवियर के रूप में दिखाई दिए थे. 

5. वरुण धवन (Varun Dhawan)

bizasialive

हाइपर एक्टिव या फिर ओवर प्रोटेक्टिव पर्सन का रोल है तो वरुण धवन को ही प्रिफ़र किया जाता है. उनकी अधिकतर फ़िल्मों में वो वैसे ही किरदार में दिखे हैं. ‘जुग जुग जीयो’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ इनमें से कुछ नाम हैं. 

6. नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha)

bollywoodhungama

बॉलीवुड फ़िल्म मेकर्स ने इनको भी टाइपकास्ट कर दिया है. इनको चालू और तेज़ लड़की का रोल दिया जाता है. ‘प्यार का पंचनामा’ सीरीज़, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘छलांग’ तक इनमें नुसरत को ऐसे ही रोल दिए गए थे. 

7. जॉन अब्राहम (John Abraham)

news18

एक्शन वाले किसी भी रोल चाहे वो विलेन का हो या फिर हीरो का इसके लिए जॉन अब्राहम को याद किया जाता है. इन्होंने कॉमेडी में भी हाथ आज़माया था पर वहां ये ज़्यादा चले नहीं. इसलिए अब ये ऐसे ही रोल करते दिखाई देते हैं. 

8. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

indianexpress

टूटे हुए हीरो को संभालने का रोल प्ले करने के लिए फ़िल्म मेकर्स अक्सर श्रद्धा कपूर को ही कास्ट करना चाहते हैं. ‘आशिकी 2’ से ‘बाघी’ तक में श्रद्धा ने ऐसे ही किरदार निभाए हैं. 

9. राजपाल यादव (Rajpal Yadav)

indiatvnews

राजपाल यादव बहुत ही टैलेंटेड एक्टर हैं मगर उनको वही घिसे पिटे कॉमेडी वाले रोल दिए जाते हैं. इनमें वो अक्सर हीरो या अन्य किरदारों से डांट खाते दिखाई देते हैं.  

10. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor)

outlookindia

‘सावरिया’, ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दीवानी’ में एक चीज़ कॉमन है. वो है रणबीर कपूर का किरदार. इन सभी में वो एक स्वार्थी लड़के के रोल में दिखे हैं. ‘शमसेरा’ में कुछ नया करने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए. 

आपको क्या लगता है इन्हें कुछ नए रोल निभाने के लिए मिलने चाहिए के नहीं?