Bollywood Actors Who Ruined Hit Movies Sequel: बॉलीवुड में बहुत सी Cult Films बनी हैं. जिनकी कहानी, कास्ट और निर्देशन इतना बेहतरीन था कि बॉक्स ऑफ़िस पर इन फ़िल्मों ने खूब कमाई की. लेकिन जब ऐसी फ़िल्में बड़े पर्दे पर कमाल कर जाती हैं, तो मेकर्स उन फ़िल्मों की सीक्वल बना देते हैं. उसी कास्ट के साथ या फिर कई दफ़ा वो कास्ट को बदल भी देते हैं. लेकिन जितनी हिट पहली फ़िल्म हो उतनी ही हिट उसकी दूसरी कड़ी भी हो. इसकी कोई गारंटी नहीं. इसलिए जब ऐसे कई सीक्वल मूवीज़ में नए बॉलीवुड स्टार्स ने मारी तो उस फ़िल्म की धज्जियां ही उड़ा कर रख दी. ऐसा एक या दो बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है. चलिए हम उन लिस्ट पर एक नज़र फेरते हैं-
ये भी पढ़ें- इन 8 Reel Life Couple की केमिस्ट्री इतनी ज़बरदस्त थी कि लोग इनको Real Life Couple मान बैठे थे
चलिए जानतें हैं बॉलीवुड के किन स्टार्स ने ब्लॉकबस्टर Film Franchise को बर्बाद कर दिया-
Bollywood Actors Who Ruined Hit Movies Sequel
1- सलमान खान (फ़िल्म- Race 3)
2008 में अब्बास मस्तान ने ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘रेस’ बनाई थी. इस फ़िल्म ने लगभग 103 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. कास्ट की बात करें, तो फ़िल्म में सैफ अली खान, अनिल कपूर कटरीना कैफ़ सहित अन्य कलाकार थे. जिसके बाद इस फ़िल्म का सेकंड पार्ट भी बना. लेकिन इस फ़िल्म के तीसरे पार्ट में सलमान खान की एंट्री हुई. जहां ऑडियंस ने इस फ़िल्म के प्लॉट, कास्ट और गानों की खूब खिल्लियां उड़ाई.
2- अक्षय कुमार (फ़िल्म- Once Upon A Time In Mumbai Dobaara)
2010 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ के निर्देशक मिलन लुथ्रिया थे. इस फ़िल्म में अजय देवगन और इमरान हाशमी की कमाल की एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी को ऑडियंस ने ख़ूब पसंद किया. लेकिन इसके दूसरे भाग में मेकर्स ने अक्षय कुमार को कास्ट कर लिया. अक्षय की एक्टिंग से नाख़ुश होकर फ़ैंस ने कहा- “शोएब यानी इमरान की एक्टिंग को अक्षय मैच नहीं कर पा रहे हैं”
3- आमिर खान (फ़िल्म- धूम 3)
फ़िल्म ‘धूम’ 2004 में रिलीज़ हुई थी. जिसके निर्देशक संजय गढ़वी थे. इस फ़िल्म में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, ऋतिक रोशन जैसे अन्य कलाकार थे. जिसे दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था. इस फ़िल्म दूसरा भाग भी बना. लेकिन तीसरे पार्ट में मेकर्स ने आमिर खान को कास्ट किया. जिसे दर्शकों ने बिलकुल पसंद नहीं किया.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के 8 सेलेब्स का Breakfast Menu है दिलचस्प, ख़ुद को Fit रखने के लिए करते हैं ऐसा नाश्ता
4- संजय दत्त (फ़िल्म- साहेब बीवी और गैंगस्टर 3)
2011 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ एक इंडियन रोमांटिक थ्रिलर फ़िल्म थी. इस फ़िल्म की सीरीज़ बनी, जिसके 3 भाग में मेकर्स ने संजय दत्त को कास्ट किया. लेकिन बड़े पर्दे पर न फ़िल्म जादू दिखा पाई और न संजय दत्त.
5- आलिया भट्ट (फ़िल्म- सड़क 2)
फ़िल्म ‘सड़क 2’ 1991 की कल्ट सुपरहिट फ़िल्म ‘सड़क’ की सीक्वल है. जो कुल 29 सालों बाद बनी. इस फ़िल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, पूजा भट्ट जैसे अन्य कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन इस फ़िल्म को दर्शकों ने बिलकुल पसंद नहीं किया.
यार! इन फ़िल्मों के पहले पार्ट ही बेस्ट थे.