Saffron/ Orange Dresses in Bollywood Movies: दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की नई फ़िल्म “पठान” का गाना ‘बेशर्म रंग’ काफ़ी चर्चा में है. जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर गाने के बोल को लेकर ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं, दीपिका पादुकोण नारंगी रंग के ड्रेस को लेकर विवादों में घिरी हैं. दीपिका के भगवा रंग पहनने पर सोशल मीडिया पर कुछ नेता इसे Boycott करना शुरू कर दिए हैं.
लेकिन दर्शकों ने ये ध्यान नहीं दिया होगा कि बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले भी हमारे एक्टर्स ऑरेंज यानी भगवा रंग के अलग-अलग शेड्स के कपड़े पहने दिख चुके हैं. हां, ये अलग बात है कि उस वक्त किसी की भावना आहत नहीं हुई थी. चलिए एक बार हम आपको उन पलों से भी रू-ब-रू करा देते हैं.
ये भी पढ़ें- ‘पठान’ के Besharam Rang पर यूज़र्स ने बनाए ऐसे-ऐसे Memes, दीपिका-शाहरुख भी देखकर हंस देंगे
चलिए जानते हैं बॉलीवुड में और कौन-कौन नारंगी रंग के कपड़े पहन चुका है
1- दीपिका पादुकोण ने फ़िल्म ‘कॉकटेल’ में ऑरेंज रंग के कपड़े पहने थे.
2- अक्षय कुमार ने फ़िल्म ‘भूल भुलैया’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.
3- काजोल ने फ़िल्म ‘दिलवाले’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.
4- डिम्पल कपाड़िया ने फ़िल्म ‘बॉबी’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.
5- कटरीना कैफ़ ने फ़िल्म ‘दे दना दन‘ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.
6- वरुण धवन और जॉन अब्राहम ने फ़िल्म ‘ढिशूम’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.
7- माधुरी दीक्षित ने फ़िल्म ‘बेटा’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.
8- सुष्मिता सेन ने फ़िल्म ‘मैंने प्यार क्यूं किया’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.
9- करीना कपूर और आमिर खान ने फ़िल्म ‘3 इडियट्स’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.
10- मुमताज़ ने फ़िल्म ‘ब्रह्मचारी’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.
11- ज़ीनत अमान और देव आनंद ने फ़िल्म ‘हरे राम हरे कृष्णा’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.
12- माधुरी दीक्षित ने फ़िल्म ‘खलनायक’ में ऑरेंज कपड़े पहने थे.
इस आर्टिकल का सार कुछ यूं है कि “फ़िल्ममेकर्स का किसी भी धर्म-जाति की भावना को ठेस पहुंचाने का कोई उद्देश्य नहीं है”. ये सिर्फ़ कुछ रंग हैं, जिन्हें सिर्फ़ रंगों की तरह देखा जाता है, सिर्फ़ रंग की तरह.