Bollywood Actors With Insane Chemistry: फ़िल्में हमारे एंटरटेनमेंट का ज़रिया हैं. फिर चाहे वो एक्शन हो, कॉमेडी हो, थ्रिलर हो या रोमांटिक. सभी कहानियां हमें ख़ूब लुभाती हैं और हमारा टाइमपास भी करती हैं. वैसे आज के दौर में जहां हंसना मुश्किल हो गया है वैसे में कॉमेडी फ़िल्में काफ़ी देखी जाती हैं क्योंकि यही फ़िल्में तो हैं जो हमें बेवजह हंसने का मौक़ा देती हैं. कॉमेडी फ़िल्मों में कुछ जोड़ियां हैं जिन्हें देखते ही हंसी आ जाती है, जैसे राजू-बाबूराव, मुन्ना भाई-सर्किट सहित कई ऑइकॉनिक जोड़ियां हैं.

Image Source: news18

Twitter पर भी कुछ ऐसा ही ट्रेंड चला जिसमें कॉमेडी में किसकी Insane Chemistry है वो ढूंढा जा रहा था तो लोगों ने अपनी फ़ेवरेट जोड़ियों के बारे में बताना शुरू किया. तो चलिए, देखते हैं कि ट्विटराती ने किन-किन जोड़ियों को Insane की कैटेगरी में रखा है (Bollywood Actors With Insane Chemistry)

ये भी पढ़ें: ‘मूवी ऐसी बनाओ…’ देखिए बॉलीवुड से कैसी फ़िल्में बनवाना चाहते हैं लोग, Twitter पर मची है तफ़री

1. लेजेंडरी एक्टर कादर ख़ान और गोविंदा ने कई फ़िल्मों में साथ काम किया है, जिसमें दूल्हे राजा, आंखें, राजा बाबू, जैसी करनी वैसी भरनी सहित कई सफल फ़िल्में शामिल हैं. इस जोड़ी ने हमें ख़ूब हंसाया है मगर कभी-कभी रुलाया भी है.

2. अक्षय कुमार और परेश रावल उर्फ़ हेरा फ़ेरी के राजू और बाबूराव और न जाने कितने किरदार. ये जब भी साथ आए हमें अपना पेट पकड़ना ही पड़ा. हंसते-हंसते जबड़ों की जो हालत हुई है वो तो दर्शकों से ही पूछो.

3. फ़िल्म बादशाह तो देखी होगी और शाहरुख़ ख़ान और जॉनी लीवर की कॉमेडी भी. दोनों ने क्या कमाल की केमिस्ट्री साझा की थी.

4. हंसी आ रही है तो हंस लो क्योंकि अक्षय कुमार और राजपाल यादव को देखने के बाद हंसी ही आती है.

5. मुन्ना भाई और सर्किट की ऑइकॉनिक जोड़ी, जिसने गांधीगिरी सिखाई.

6. इन तीनों के बारे में आपका क्या कहना है?

7. टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हमें सीधी-सादी दुनिया से रू-ब-रू कराया है. इस सीरियल में हंसना भी है तो रोना भी. इसमें जेठालाल की केमिस्ट्री सबके साथ कमाल की है.

ये भी पढ़ें: ‘सूर्यवंशम’ का ‘हीरा ठाकुर’ तो याद ही होगा! अमिताभ से पहले ये रोल इन 13 एक्टर्स को हुआ था ऑफ़र

हंसते-हंसते मुंह, पेट, आंतें सब दर्द करने लग जाती हैं.