दीपिका पादुकोण की गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है. अपने उम्दा अभिनय के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में सुपरस्टार का रुतबा पाया है. आज उनके चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. इंडस्ट्री की सबसे अधिक कमाई वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में भी उनका नाम शुमार है. मगर उनसे जुड़े कुछ ऐसे फ़ैक्ट्स भी हैं, जिनके बारे में उनके जबरे फ़ैंस भी नहीं जानते होंगे.
चलिए आज हम आपको आपकी फे़वरेट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से जुड़े ये फ़ैक्ट्स भी बता देते हैं.
1. फ़िल्म लफंगे-परिंदे में दीपिका ने एक दृष्टिहीन लड़की का रोल निभाया था. इस फ़िल्म में अपने किरदार के लिए उन्होंने देखने में अक्षम लोगों के साथ वक़्त बिताया था. यही नहीं, अपने कैरेक्टर की रिहर्सल उन्होंने आंख पर पट्टी बांधकर की थी.
2. फ़िल्म बाजीराव मस्तानी के लिए दीपिका ने घुड़सवारी, तलवारबाज़ी, मार्शल आर्ट जैसी कई ट्रेडिशनल स्किल्स सीखी थीं.
3. उनकी शुरुआती फ़िल्मों के ठीक-ठाक बिज़नेस करने और क्रिटिक्स की आलोचना झेलने के बाद भी साल 2017 में दीपिका को हॉलीवुड फ़िल्म करने का मौक़ा मिला था. फ़िल्म का नाम था XXX: Return Of Xander Cage. ये उनकी पहली हॉलीवुड मूवी थी.
4. ये तो सभी जानते हैं कि दीपिका पादुकोण नेशनल लेवल तक बैडमिंटन खेल चुकी हैं. मगर बहुत कम लोग ही जानते हैं कि वो स्टेट लेवल पर बेसबॉल भी खेल चुकी हैं.
5. फ़िल्म रामलीला में उनकी एक्टिंग देख कर अमिताभ बच्चन बहुत प्रसन्न हुए थे. इसके लिए उन्होंने दीपिका के लिए ख़ुद अपने हाथ से एक संदेश लिखा और एक गुलदस्ता दीपिका को भेजा था.
6. दीपिका ने अपने करियर में सलमान ख़ान के साथ मिलने वाली 3 फ़िल्मों को रिजेक्ट किया है.
7. दीपिका के नाम ये शानदार रिकॉर्ड भी हैं:
-सबसे सुंदर भारतीय (People India Magazine)
क्या आप दीपिका पादुकोण से जुड़े ये फ़ैक्ट्स जानते थे?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.