कई सालों पहले आई फ़िल्म, ‘आप की कसम’ का एक गाना बेहद लोकप्रिय हुआ था. ‘जय-जय शिव शंकर’ नाम के इस गाने को आज भी अभिनेत्री मुमताज़ के Iconic गानों में शुमार किया जाता है. 60 के दशक की हिट हीरोइन में गिनी जाने वाली मुमताज़ सालों पहले बॉलीवुड की दुनिया को अलविदा कह कर लंदन में बस गई थीं.

हाल ही में उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. माना जा रहा है कि ये तस्वीर भी लंदन की है. मुमताज़ ने दो रास्ते, चोर मचाए शोर और बंधन जैसी कई हिट फ़िल्मों में काम किया है.

abplive

उन्हें पर्दे पर आखिरी बार 1990 में आई फ़िल्म ‘आंधिया’ में देखा गया. इस फ़िल्म को मुमताज़ की कमबैक मूवी बताया जा रहा था, क्योंकि इससे पहले वे 13 साल पहले फ़िल्म ‘आइना’ में नज़र आई थीं. गौरतलब है कि मुमताज़ की बड़ी बेटी नताशा माधवानी की एक्टर फ़रदीन खान से शादी हो चुकी है.

Source: India Today