फ़िल्म और टेलिविज़न में मां और सास के रोल में अकसर नज़र आने वाली अभिनेत्री रीमा लागू की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई.

Mayapuri

रीमा पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट थी. जानकारी के मुताबिक, रीमा ने गुरुवार रात के 3 बजकर 15 मिनट में आखिरी सांस ली. रीमा ने राजश्री प्रोडक्शन की कई फ़िल्मों में काम किया था.

Deccan Chronicle

फ़िल्मों में अपनी प्रतिभा का परिचय देने के अलावा, रीमा कई धारावाहिकों में भी नज़र आईं. ‘श्रीमान श्रीमती’, ‘तू तू मैं मैं’ जैसे टी वी धारावाहिकों में उन्होंने हमें खूब हंसाया. पिछले कुछ दिनों से वे टीवी धारावाहिक ‘नामकरण’ में नज़र आ रही थी. मनोरंजन की दुनिया के लिए ये बहुत बड़ा झटका है.

Mens XP

ग़ज़ब पोस्ट की तरफ़ से रीमा लागू को श्रद्धांजलि.

Source: HT