हिंदी सिनेमा में 50 के दशक से लेकर आज तक हर अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. कोई अपनी एक्टिंग तो कोई ख़ूबसूरती के लिए मशहूर रहीं. लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी भी रहीं जो एक्टिंग के साथ-साथ ख़ूबसूरती में भी अव्वल थीं. इसीलिए आज हम आपको 60-70 के दशक की एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ख़ूबसूरती के साथ-साथ एक्टिंग में भी ज़बरदस्त थीं. इन दिनों सोशल मीडिया पर इस अभिनेत्री की बचपन की एक तस्वीर काफ़ी वायरल हो रही है, जिसे देख लोग इन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर की मॉडलिंग, ‘मिस इंडिया’ बनने के बाद मारी बॉलीवुड में एंट्री

अगर आप भी बॉलीवुड फ़िल्मों के डाय हार्ड फ़ैन हैं तो इस तस्वीर को देखकर बताइए अपनी चुलबुली अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाली ये बॉलीवुड एक्ट्रेस कौन है? अगर तस्वीर देख कर समझ नहीं आ रहा है तो बता दें कि ये अभिनेत्री राजेश खन्ना, संजीव कुमार और धर्मेंद्र जैसे कई दिग्गज बॉलीवुड स्टार्स के साथ ऑन स्क्रीन धमाल मचा चुकी हैं. इसके अलावा एक और हिंट दे देते हैं कि इस दिग्गज अभिनेत्री की बेटी और दामाद बॉलीवुड के बड़े स्टार्स हैं.

Postoast

अगर चारों तरफ़ दिमाग़ के घोड़े दौड़ाने के बावजूद अब भी आप इस अभिनेत्री को नहीं पहचान पाए हैं तो चलिए हम ही बता देते हैं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में दिग्गज अभिनेत्री नूतन के साथ नज़र आ रही ये मासूम बच्ची कोई और नहीं, बल्कि 60-70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी (Tanuja Mukharji) हैं. बता दें की नूतन और तनुजा सगी बहनें हैं. नूतन, तनुजा से 7 साल बढ़ीं थीं. नूतन के बेटे बॉलीवुड एक्टर मोहनीश बहल हैं. जबकि तनुजा की बेटियां काजोल और तनीषा हैं.

Pinterest

माता-पिता थे हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार

तनुजा मुखर्जी (Tanuja Mukharji) का जन्म 23 सितंबर, 1943 को मुंबई में हुआ था. उनकी मां शोभना समर्थ (Shobhna Samarth) 50 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री थीं. जबकि पिता कुमारसेन समर्थ (Kumarsen Samarth) हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्देशक थे. बचपन में ही तनुजा के माता-पिता एक दूसरे से अलग हो गए थे. तनुजा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार साल 1950 में आई फ़िल्म ‘हमारी बेटी’ से की थी.

mywordsnthoughts

अपने ज़माने की जानी-मानी अभिनेत्री तनुजा का धर्मेंद्र से जुड़ा एक क़िस्सा काफ़ी मशहूर है. दरअसल, बात साल 1965 आई फ़िल्म ‘चांद और सूरज’ की शूटिंग के दौरान का है. तनुजा ने एक इंटरव्यू में ख़ुद इस बात का ज़िक्र करते हुए बताया था कि, धर्मेंद्र शादीशुदा थे. प्रकाश कौर उनकी पत्नी थीं और बेटा सनी देओल 5 साल के थे. बावजूद इसके धर्मेंद्र उनके साथ फ़्लर्ट कर रहे थे.

abplive

धर्मेंद्र के गाल पर जड़ दिया था थप्पड़

तनुजा इस हरक़त पर इस कदर बिफ़र गई थीं कि उन्होंने धर्मेंद्र के गाल पर एक ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया. तनुजा का ग़ुस्सा देख धर्मेंद्र ने झट से उनसे माफ़ी मांग ली और कहने लगे- ‘तनु, मेरी मां, सॉरी बोलता हूं. प्लीज़ मुझे अपना भाई बना लो’. लेकिन तनुजा ने माफ़ी देने से इंकार कर दिया. हालांकि, बार-बार मनाए जाने के बाद तनुजा मान गईं. इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र की कलाई पर एक काला धागा बांध दिया.

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! ‘शोले’ में असिस्टेंट डायरेक्टर था ये एक्टर, आज 1 फ़िल्म के लिए लेता है 100 करोड़ की फ़ीस