आजकल ख़ूबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता? ख़ूबसूरत दिखने के लिए लोग, ख़ास कर महिलाएं कई जतन करती हैं. इसी का परिणाम है कि आज ब्यूटी प्रोडक्ट्स का एक विशाल बाज़ार खड़ा हो गया है. आज केवल ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही नहीं, बल्कि प्लास्टिक सर्जरी का सहारा भी लिया जाता है.  बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी अपने लुक्स पर काफ़ी ध्यान देती हैं. इंड्रस्टी की टॉप क्लास अदाकाराओं ने भी कभी न कभी अपनी खू़बसूरती को बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है. ये अलग बात है कि कई बार प्लास्टिक सर्जरी ने इन सुंदरियों की ख़ूबसूरती को बढ़ाया है, तो कई बार इन्हें हंसी का पात्र भी बनाया है.

1. वानी कपूर

साल 2013 में ‘शुद्ध देसी रोमांस’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाली वानी कपूर ने तीन साल बाद ‘बेफ़िक्रे’ फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाया था. इस फ़िल्म के लिए वानी ने अपने लिप्स और चिन की सर्जरी करवाई थी.

2. प्रियंका चोपड़ा

India.com

प्रियंका आजकल हॉलीवुड में अपने प्रोजेक्ट्स में काफ़ी बिज़ी हैं. मिस यूनिवर्स रह चुकी प्रियंका भी अपनी नाक और लिप्स की सर्जरी करवा चुकी हैं.

3. आयशा टाकिया

Indianexpress

नागेश कुकनूर की फ़िल्म ‘डोर’ से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी आयशा टाकिया भी प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं. आयशा ने हाल में ही अपने लिप्स की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उन्हें ट्वीटर पर काफ़ी ट्रोल किया गया था.

4. अनुष्का शर्मा

‘रब ने बना दी जोड़ी’ फ़िल्म से बॉलीवुड में अपनी सधी हुई शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा ने अनुराग कश्यप की फ़िल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ के लिए अपने होठों की सर्जरी कराई थी.

5. कोयना मित्रा

‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ फ़िल्म से चर्चा बटोरने वाली कोयना आज बॉलीवुड से दूर हैं. फ़िल्म ‘अपना सपना मनी मनी’ फ़िल्म में काम करने के बाद उन्होंने अपने लिप्स और नाक की सर्जरी करवा ली थी.

5. कंगना रनौत

India.com

बॉलीवुड की क्वीन कंगना भी अपनी ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं. फ़िल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में शुरुआत करने वाली कंगना ने अपने लिप्स की सर्जरी करवाई है.

6. श्रीदेवी

India.com

मॉर्डन अभिनेत्रियां ही नहीं, बल्कि 80 के दशक की बेहद ख़ूबसूरत अदाकारा श्रीदेवी भी नाक की प्लास्टिक सर्जरी करा चुकी हैं.

7. कैटरीना कैफ़

यूं तो कैटरीना को बॉलीवुड की सबसे खू़बसूरत अभिनेत्रियों में शुमार किया जाता है, लेकिन वो भी अपने लिप्स को बेहतर शेप प्रदान करने के लिए लिप सर्जरी करा चुकी हैं.

8. मिनीषा लांबा

Mtv

फ़िल्म ‘यहां’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मिनिषा लांबा, रणबीर कपूर के साथ फ़िल्म ‘बचना ऐ हसीनों’ में भी नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी करवाई है.

9. राखी सावंत

“जो भगवान भी नहीं दे सकता वो डॉक्टर दे सकते हैं”, राखी सावंत ने ये बयान अपनी नाक और लिप सर्जरी करवाने के बाद दिया था.

10. गौहर ख़ान

बिग बॉस और हाल में ही आई फ़िल्म ‘बेगम जान’ में काम करने वाली एक्ट्रेस गौहर ख़ान भी अपने लिप्स की सर्जरी करवा चुकी हैं.

इन सबके अलावा तनुश्री दत्ता, करिश्मा कपूर जैसी एक्ट्रेस भी सुंदरता के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले चुकी हैं.

Article source- India.com