Bollywood: हिंदी सिनेमा में दो तरह के कलाकार होते हैं. पहले वो जो एक्टिंग के लिये संघर्ष करते हैं. दूसरे वो जो पैसे के लिये मेहनत करते हैं. इस कैटेगिरी में ऐसे स्टार्स भी होते हैं, जो बॉलीवुड में पैसों के लिये नहीं बल्कि अपने जुनून के लिये आते हैं.

आज हम बात करेंगे उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों की जो रियल लाइफ़ में रॉयल फ़ैमिली से आती हैं और किसी राजकुमारी से कम नहीं हैं.

चलिये रियल लाइफ़ की इन राजकुमारियों से मिल लेते हैं:

1. रिया और राइमा सेन 

बॉलीवुड की ये बहनें भी शाही परिवार से आती हैं. कहते हैं कि रिया और राइमा की दादी बड़ौदा के राजा सयाजीराव गायकवाड़ III की बेटी थीं. वहीं उनकी नानी कूच बिहार की राजकुमारी थीं.

telegraphindia

2. सोहा अली ख़ान 

सोहा अली ख़ान हिंदुस्तान का जाना-माना नाम हैं. वो सिर्फ़ अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि क़ानूनी रूप से राजकुमारी भी हैं. सोहा के दादा जी इफ़्तिख़ार अली ख़ान आठवें पटौदी नवाब थे और उनकी दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं. सोहा बॉलीवुड में पैसे कमाने नहीं, बल्कि अपना सपना पूरा करने आईं हैं.

vogue

3. भाग्यश्री 

बॉलीवुड की इस ख़ूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा ने सलमान ख़ान के साथ बॉलीवुड डेब्यू किया था. शादी के बाद वो फ़िल्मों से दूर हो गईं और अब फ़िल्म निर्माता भी हैं. भाग्यश्री महाराष्ट्र के सांगली के शाही परिवार से हैं और बॉलीवुड में सिर्फ़ अपना सपना जीने आई थीं.  

ziminternationalnews

4. सोनल चौहान  

बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री लेने वाली सोनल चौहान भी एक रॉयल फ़ैमिली की बेटी हैं. वो उत्तर प्रदेश के राजपूतों के शाही परिवार में जन्मीं थीं. बॉलीवुड में आना सोनल चौहान का सपना था, जिसके लिये उन्होंने सारी रुढ़िवादी विचारधाराओं को तोड़ा और आगे बढ़ गईं.  

customercarelife

5. सागरिका घाटगे 

सागरिका घाटगे विजयसिंह घाटगे की बेटी हैं, जो कि कोल्हापुर के शाही कहल परिवार से आती हैं. शाही परिवार की बेटी होने के साथ-साथ वो क्रिकेटर ज़हीर ख़ान की पत्नी और एक अभिनेत्री हैं.

wikibio

6. अदिति राव हैदरी 

जिन लोगों को नहीं पता है उन्हें बता दें कि अदिति राव हैदरी के नाना जे रामेश्वर राव वानापर्थी राज्य के नेता थे. वहीं उनके दादा मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी थे. इसलिये अदिति मम्मी और पापा दोनों की तरफ़ से एक शाही परिवार से आती हैं.

indiatvnews

7. अलीसा ख़ान 

अलीसा ख़ान बॉलीवुड का एक नामचीन चेहरा भले ही न हों, लेकिन वो एक रॉयल फ़ैमिली से आती हैं. अलीसा का जन्म मोहम्मद नवाब ग़ज़ियाउद्दीन ख़ान के शाही परिवार में हुआ है.

twitter

8. किरन राव 

किरन राव तेलंगाना के Wanaparthy शाही परिवार से आती हैं. शाही परिवार से होने के बावजूद किरन राव आज एक आत्मनिर्भर महिला के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं. 

tellychakkar

अब तो आप जान ही गये हैं कि बॉलीवुड की इन जानी-मानी Divas के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. बॉलीवुड में आकर कुछ करना सिर्फ़ इनका ज़ुनून है.