Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस जितनी एक्टिंग और फ़ैशन में माहिर हैं, उतनी ही वो सक्सेज़फ़ुल बिज़नेसवुमेन भी हैं. ये एक्ट्रेसेस अक्सर अपनी लाइफ़स्टाइल और फ़ैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, लेकिन बहुत ही कम होता है जो इनके बिज़नेस माइंड की बात करे. जी हां, दरअसल, ये एक्ट्रेसेस सफ़ल बिज़नेसवुमेन भी हैं. बिज़नेस के मामले में ये एक्ट्रेसेस बड़े-बड़ों को मात देती हैं और अपने साइड बिज़नेस से लाखों करोड़ों कमाती हैं.

तो चलिए बहुत हुआ बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेसेस फ़ैशन आज बात करते हैं इनके बिज़नेस के बारे में और बताते हैं कौन सी एक्ट्रेसेस कौन सा बिज़नेस करती हैं. 

ये भी पढ़ें: कैटरीना से लेकर तब्बू तक वो 10 एक्ट्रेसस जिन्होंने बॉलीवुड में आने से पहले बदल लिया था अपना नाम

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)

अनुष्का शर्मा ने नुश (Nush) नाम का Clothing Brand और अपने भाई के साथ Clean Slate Filmz शुरू किया है. इनके इस प्रोडक्शन हाउस से अब तक एनएच10, फ़िल्लौरी और परी फ़िल्में प्रोड्यूस हो चुकी हैं. इसके अलावा, पाताललोक वेबसीरीज़ भी इसी प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस की थी.

siasat

2. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)

दीपिका पादुकोण Clothing Business से सालों से जुड़ी हैं. अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए दीपिका 2013 में फ़ैशन वेबसाइट Van Hussain और 2015 में Myntra के साथ मिलकर अपने ब्रांड को बढ़ा चुकी हैं. इनके ब्रांड का नाम All About You है.

puridunia

3. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)

सुष्मिता सेन फ़िल्मों में कम ही नज़र आती हैं. काफ़ी सालों बाद उन्हें वेबसीरीज़ आर्या में देखा गया था. वैसे फ़िल्मों से दूर रहकर सुष्मिता अपना जूलरी का बिज़नेस करती हैं, जिससे वो काफ़ी पैसे कमाती हैं. इसके अलावा, सुष्मिता का Tantra Entertainment नाम का प्रोडक्शन हाउस और एक रेस्टोरेंट भी है.


indias18

4. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया भट्ट ने 2013 में स्टाइल क्रेकर नाम के ब्रांड की शुरुआत की थी. इसके अलावा, 2020 में इन्होंने एड-ए- मम्मा (Ad-E-Mamma) नाम की कंपनी शुरू की, जो 4 से 12 साल के बच्चों का फैशन ब्रांड है.

indianexpress

5. शिल्पा शेट्टी

शिल्पा के कई बिज़नेस हैं, जिनमें रेस्टोरेंट, स्पा और बार का बिज़नेस शामिल हैं. शिल्पा ने कुछ दिनों पहले ही, मुंबई के वर्ली इलाक़े में Bastian चेन नाम का रेस्टोरेंट खोला है.

newsnasha

6. सोनम कपूर (Sonam Kapoor)

एक्टिंग में कुछ ख़ास न कर पाने की वजह से सोनम कपूर बिज़नेस की तरफ़ मुड़ गईं और बहन रिया कपूर के साथ मिलकर फ़ैशन ब्रांड की शुरुआत की, जिसका नाम रीहसोन (RHESON) है. इसमें डिज़ाइनर कपड़े, जूलरी और फ़ुटवियर मिलते हैं.

dawn

7. लारा दत्ता (Lara Dutta)

फ़ॉर्मर मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने साड़ी की पॉपुलर ब्रांड छाबड़ा 555 के साथ टाइअप कर अपनी एक साड़ी ब्रांड लॉन्च की है. इसके अलावा, उनका परफ़्यूम लाइन और Bheegi Basanti Entertainment Pvt. Ltd. नाम का प्रोडक्शन हाउस भी है.

superstarsbio

8. सनी लियोन (Sunny Leone)

सनी लियोनी के दो बिज़नेस हैं, जिनमें 2013 में शुरू हुआ ऑनलाइन एडल्ट स्टोर (IMbesharm.com) है, जो भारत का पहला लीगल एडल्ट स्टोर है. इसमें, सेक्स टॉय, सेक्सी कॉस्ट्यूम और स्विम वियर के अलावा कई पार्टी कॉस्ट्यूम भी उपलब्ध हैं.

dnaindia

9. ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna)

ट्विंकल खन्ना को फ़िल्मों से तो नहीं, लेकिन उनकी फ़नी बातों से काफ़ी लोकप्रियता मिली है. इन्होंने Mrs Funnybones और The Legend of Lakshmi Prasad नाम की दो किताबें लिखी हैं. इसके अलावा, ट्विंकल अपनी दोस्त गुरलीन मनचंदा के साथ पार्टनरशिप में इंटीरियर डिज़ाइनिंग का बिज़नेस भी करती हैं. इन्होंने अपने पति अक्षय कुमार की फ़िल्म पैडमैन भी प्रोड्यूस की थी.

indianexpress

10. करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor)

फ़िल्मों से दूर हो चुकीं करिश्मा कपूर अब Baby Clothing Store Babyoye.com चलाती हैं, जिसमें बच्चों से जुड़ा हर सामान मिलता है.

amazonaws

एक्टिंग में ही नहीं, बल्कि बिज़नेस में भी ये एक्ट्रेस झंडे गाड़ रही हैं.