Bollywood Biggest Flop Films: भारतीय सिनेमा कोविड-19 की वजह से 2 साल तक बेहद बुरे दौर से गुज़रा. इस दौरान बॉलीवुड की कई बड़ी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप रहीं. मेकर्स ही नहीं, बल्कि सिनेमाहॉल मालिकों को भी करोड़ों का नुक्सान उठाना पड़ा. लेकिन पिछले 1 साल से ‘RRR’, ‘KGF 2’, ‘Bhool Bhullaiya 2’, ‘Gangubai Kathiawadi’, ‘Drishyam 2’, ‘Brahmastra’, ‘Vikram’, ‘Kashmir Files’, ‘Pathan’, ‘Gadar 2’ और ‘Jawan’ जैसी फ़िल्मों की सफलता ने निर्माताओं का भी हौसला बढ़ाने का काम किया है.

ये भी पढ़िए: नवंबर महीने में फ़ैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल धमाका, रिलीज़ होंगी ये 12 फ़िल्में और वेब सीरीज़

naidunia

साल 2020 से लेकर अब तक बॉलीवुड की कई बिग बजट फ़िल्में फ़्लॉप हो चुकी हैं. इनमें से कुछ फ़िल्मों का बजट तो 500-600 करोड़ रुपये तक था. इस लिस्ट में कुछ फ़िल्में तो ऐसी भी हैं, जो अपने भारी-भरकम बजट का केवल 6% ही कमा सकी. ये सभी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर बड़ी डिजास्टर साबित हुई थीं. इसीलिए आज आपको बॉलीवुड की उन फ़िल्मों के बारे में बताने रहे हैं जो अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई हैं.

1- Ganapath

टाइगर श्रॉफ़ और कृति सेनन स्टारर ‘गणपत’ भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर फ़िल्म बन गई है. क़रीब 200 करोड़ रुपये के बजट बनी ये फ़िल्म 10 दिन में सिर्फ़ 12 करोड़ रुपये ही कमा सकी और 188 करोड़ रुपये गंवा बैठी. फ़िल्म अपनी प्रोडक्शन कॉस्ट का केवल 6% ही कमा पाई, जिससे मेकर्स को क़रीब 94% का लॉस हुआ है.

2- Adipurush

प्रभास और कृति सेनन की फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट 500-700 करोड़ रुपये के क़रीब था. लेकिन फ़िल्म केवल 390 करोड़ रुपये का कारोबार ही कर सकी थी. मेकर्स को इस फ़िल्म से अनुमानित 225 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

3- Radhe Shyam

प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर फ़िल्म ‘राधेश्याम’ भी बॉक्स ऑफ़िस पर बुरी तरह से फ़्लॉप हुई थी. क़रीब 350 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनी ये फ़िल्म केवल 165 करोड़ रुपये ही कमा सकी. इससे मेकर्स को क़रीब 175 करोड़ रुपये का लॉस हुआ था.

4- Samrat Prithviraj

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की हिस्टोरिकल-ड्रामा फ़िल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ फ़िल्म का बजट 300 करोड़ रुपये था. लेकिन फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप साबित हुई थी. इसके मेकर्स को क़रीब 140 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था.

5- Shamshera

रणबीर कपूर और वाणी कपूर स्टारर यशराज बैनर की फ़िल्म ‘शमशेरा’ भी बॉक्स ऑफ़िस पर डिजास्टर साबित हुई थी. क़रीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘शमशेरा’ को 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़िए: जानिए ‘जब वी मेट’ फ़िल्म में ‘गीत’ के प्रेमी बने ‘अंशुमन’ अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?