Boycotted Films That Turned Into A Blockbuster: बॉलीवुड फ़िल्मों का बहिष्कार होना कोई नई बात नहीं है. हां, ये ज़रूर कह सकते हैं कि इन दिनों कुछ ज्यादा ही ये ट्रेंड शुरू हो गया है. बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री एक साल में 1 हजार से भी ज़्यादा फ़िल्में बनाती है. लेकिन कुछ फ़िल्मों को दर्शक बहिष्कार करने लगते हैं. जैसे हाल ही में, फ़िल्म ब्रह्मास्त्र को लोगों ने सोशल मीडिया पर #boycottbrahmastra के ज़रिये ख़ूब बहिष्कार किया. लेकिन वो फ़िल्म ब्लॉकबस्टर में तब्दील हो गई है. बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म जमकर कमाई कर रही है. ऐसी ही कई मूवीज़ हैं जिनका बहिष्कार तो बहुत किया गया फिर भी वो कमाई के मामले में धमाल मचा दीं.
ये भी पढ़ें- ‘ब्रह्मास्त्र’ के VFX की तारीफ़, एक्टर्स का हो रहा Boycott, देखें Twitter पर क्या कह रही है जनता
चलिए जानते हैं कौन-कौनसी फ़िल्में हैं इस लिस्ट में शामिल (Bollywood Boycotted Films That Turned Into A Blockbuster)-
1- ब्रह्मास्त्र (2022)
हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म “ब्रह्मास्त्र” खूब बहिष्कार किया गया. इसके पीछे कई कारण हैं. फिल्म बायकॉट के कई कारण हैं जो लोग सोशल मीडिया पर लिखकर बता भी रहे हैं. इसके बावजूद भी फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फ़िल्म का कलेक्शन कुल 150 करोड़ हो चुका है.
2- गोलियों की रासलीला: राम-लीला
रणवीर सिंह और दीपिका स्टारर फ़िल्म लोगों को बहुत पसंद आई. लेकिन फ़िल्म की रिलीज़ से पहले इस फ़िल्म के टाइटल पर ख़ूब विवाद उठा, जैसे- टाइटल में भगवान राम की छवि ख़राब हो रही है. इस फ़िल्म का कुल कलेक्शन 116.33 करोड़ रुपये था.
3- लिपस्टिक अंडर माय बुर्का (2016)
फ़िल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ रिलीज़ होने के पहले से ही काफ़ी चर्चा में थी. इस फ़िल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफ़िकेशन (CBFC) ने रोक लगा दी थी. क्योंकि इस फ़िल्म को काफ़ी “Lady oriented” बना दिया गया था. जो महिलाओं की भावनाओं को ठेस पंहुचा रहा था. साथ ही इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 19.21 करोड़ रुपये था.
4- PK (2014)
आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर फ़िल्म PK (2014) की सबसे हिट होने फ़िल्मों में से एक थी. फ़िल्म में लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची. इसीलिए इस फ़िल्म का बहिष्कार किया जा रहा था. इस फ़िल्म का कुल बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 340.8 करोड़ रुपये था.
5- हैदर (2014)
फ़िल्म हैदर 2014 रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म का बहिष्कार इसीलिए किया जा रहा था, क्योंकि इस फ़िल्म में कश्मीर 1995 के विवाद के बारे में दिखाया गया था. इस फ़िल्म का कुल कलेक्शन 56.09 करोड़ रुपये था.
6- पद्मावत (2018)
फ़िल्म ‘राम-लीला’ के बाद फ़िल्म ‘पद्मावत’ को भी boycott की गली से गुज़रना पड़ा. इस फ़िल्म का टाइटल पहले ‘पद्मावती’ था. लेकिन राजपूत समाज के विवादों के बाद इस फ़िल्म का टाइटल बदलकर ‘पद्मावत’ कर दिया गया. इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 302.15 करोड़ रुपये था.
7- द डर्टी पिक्चर (2011)
फ़िल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ में विद्या बालन बहुत ही बोल्ड और सुन्दर लुक में नज़र आई थीं. लेकिन फ़िल्म के पोस्टर रिलीज़ होने के साथ ही फ़िल्म पर केस दर्ज होने लग गए. इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 80.00 करोड़ रुपये था.
8- माइ नेम इज़ ख़ान (2010)
इस फ़िल्म में शाहरुख़ खान और काजोल अहम भूमिका निभा रहे थे. इस फ़िल्म को Boycott इसलिए किया गया क्योंकि, शाहरुख ने इंडियन प्रीमियर लीग से पाकिस्तानी क्रिकेटरों को बाहर किए जाने पर निराशा व्यक्त की थी. इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 82.52 करोड़ रुपये था.