Bollywood Brides Expensive Bridal Lehengas :आमतौर पर भारत में लोग शादियों पर ख़ूब पैसा ख़र्च करना पसंद करते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स का भी यही हाल है. यहीं नहीं, कई एक्ट्रेससेस ने अपने वेडिंग आउटफ़िट पर भी मोटा पैसा ख़र्च किया है. उनके वेडिंग आउटफ़िट इतने महंगे हैं कि उनके प्राइस टैग देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे.

आइए आपको दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्का शर्मा समेत कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के वेडिंग एटायर की क़ीमत बता देते हैं, जिन्हें सुनकर आपको यकीन नहीं होगा.

1- प्रियंका चोपड़ा

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने जोधपुर के उमेद भवन पैलेस (Umaid Bhawan Palace) में अपनी शादी की थी. उन्होंने अपनी व्हाइट वेडिंग के लिए एक Ralph Lauren का गाउन पहना था, जिसकी 75 फ़ीट लंबी ओढ़नी थी. वहीं, अपनी हिंदू वेडिंग के लिए उन्होंने सब्यसाची का रेड कलर का लहंगा पहना था. रिपोर्ट के मुताबिक, उनके वेडिंग एटायर को बनने में 3720 घंटे लगे और इसकी क़ीमत 18 लाख रुपए थी.

instagram

ये भी पढ़ें: टीवी की ये 6 एक्ट्रेस कमाई के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस से हैं कई आगे, करोड़ों में है नेट वर्थ

2- अनुष्का शर्मा

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से इटली के टस्कनी में शादी की थी. उन्होंने एक सब्यसाची लहंगा पहना था, जिसको पूरा होने में 32 दिन और 67 कारीगर लगे. रिपोर्ट के मुताबिक़, उनका लहंगा 32 लाख रुपए का था.

instagram

3- दीपिका पादुकोण

‘पठान’ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से इटली में शादी की थी. एक्ट्रेस ने क्रिमसन रेड कलर का सब्यसाची लहंगा पहना था और एक ओढ़नी पहनी थी, जिसके बॉर्डर में ‘सदा सौभाग्यवती भवः’ लिखा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इसकी क़ीमत 12 लाख रुपए थी.

instagram

4- जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख

एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूज़ा देशमुख (Genelia Dsouza) की शादी रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) से हुई है. उन्होंने अपनी शादी में एक ट्रेडिशनल महाराष्ट्रियन स्टाइल की साड़ी पहनी थी, जिसमें गोल्ड कुंदन वर्क का बॉर्डर था. रिपोर्ट के मुताबिक़, इसकी क़ीमत 17 लाख रुपए थी.

instagram

5- ऐश्वर्या राय बच्चन

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपनी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ शादी के लिए एक ट्रेडिशनल येलो और गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहनी थी. उनकी साड़ी में स्वारोवास्की के क्रिस्टल्स जड़े हुए थे और गोल्ड धागे से काम हुआ था. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, इस साड़ी की क़ीमत 75 लाख रुपए थी.

instagram

6- बिपाशा बसु ग्रोवर

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ग्रोवर (Bipasha Basu Grover) की शादी करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) से हुई है. उन्होंने अपनी शादी में रेड और गोल्डन कलर की सब्यसाची साड़ी पहनी थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक़, उनका वेडिंग आउटफ़िट 4 लाख रुपए का है.

instagram

ये भी पढ़ें: करीना से लेकर नेहा धूपिया तक, वो 8 बॉलीवुड एक्ट्रेस जो फ़िल्म पोस्टर के लिए टॉपलेस हो चुकी हैं

7- परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) की शादी AAP मेंबर लीडर राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) से हाल ही में राजस्थान में हुई. एक्ट्रेस ने मनीष मल्होत्रा का डिज़ाइन किया हुआ लहंगा अपने स्पेशल डे पर पहना था, जिसे बनने में 2500 घंटे लगे. उन्होंने एक ओढ़नी पहनी थी, जिस पर राघव का नाम देवनागरी लिपि में लिखा हुआ था.

instagram

8- कैटरीना कैफ़

टाइगर 3 एक्ट्रेस कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से रंथंबौर के सिक्स सेंसेस फ़ोर्ट बनवारा में शादी की थी. एक्ट्रेस ने हाथ से सिला हुआ मटका सिल्क का सब्यसाची का लहंगा पहना था. इसकी क़ीमत 17 लाख रुपए थी.

instagram

9- करिश्मा तन्ना

करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) की टीम के एक सोर्स के मुताबिक़, उन्होंने फाल्गुनी शेन पीकॉक डिज़ाइनर का लहंगा अपनी शादी के लिए पहना था. इसकी क़ीमत 12-14 लाख रुपए थी.

instagram

10- सोनम कपूर आहूजा

एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा (Sonam Kapoor Ahuja) ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा (Anand Ahuja) से शादी की थी और उन्होंने रियल गोल्ड-सिल्वर के धागे का वर्क किया हुआ लहंगा पहना था. इस मास्टर पीस को बनाने में 6 महीने लगे थे और इसकी क़ीमत 70-90 लाख रुपए थी.

instagram