कई सेलेब्स अपने रिलेशनशिप पर तब तक घूंघट डाल कर रखते हैं. जब तक वो अपना सोलमेट नहीं ढूंढ लेते. लेकिन अपना परफ़ेक्ट पार्टनर मिल जाने पर वो खुल्लम-खुल्ला प्यार करने में ज़रा भी नहीं कतराते हैं. चूंकि हमारे प्यारे सेलिब्रिटीज़ पर हर वक्त मीडिया की पैनी नज़र रहती है. इसलिए कई बार उनके लिए अपने रिश्ते को काफ़ी समय तक छुपा कर रख़ना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में वो अपने रिश्ते को ऑफ़िशियल करने में ही भलाई समझते हैं. साल 2021 में भी कई ‘सेलिब्रिटी कपल’ ने अपने रिश्ते को दुनिया के सामने एक्सेप्ट किया है.


चलिए देख लेते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं-

gulfnews

1. रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी

रकुल और जैकी के रिश्ते पर लंबे समय से मीडिया के शक की सुई घूम रही थी. जिसके बाद जैकी ने अपनी लेडीलव के 31वें जन्मदिन पर उनके साथ एक फ़ोटो शेयर करके अपने रिलेशनशिप रूमर्स को कन्फर्म कर दिया था. तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे बेहद प्यारे लग रहे थे. इस दौरान जैकी ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक रोमांटिक कैप्शन भी लिखा था.

2. किम शर्मा-लिएंडर पेस

बॉलीवुड अभिनेत्री किम शर्मा ने टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस के साथ सितंबर 2021 में एक फ़ोटो शेयर की थी. इसके साथ एक्ट्रेस ने एक किस करते हुए कपल की इमोजी बनाई थी. फ़ोटो में दोनों की केमिस्ट्री उनके रिश्तों की नज़दीकियां बयां करने के लिए काफ़ी थी.

ये भी पढ़ें: KatVick समेत वो 4 Celebrity Couples जिन्होंने अपनी शादी की फ़ोटोज़ बेच कर कमाए करोड़ों रुपये

3. केएल राहुल-अथिया शेट्टी

सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी भारतीय स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के साथ रिलेशनशिप में हैं. दोनों को अक्सर साथ में हैंग़आउट करते हुए देखा जाता है. लंबे समय से कपल के डेटिंग रूमर्स हर तरफ़ उड़ रहे थे, जिसके बाद केएल ने अथिया के 29वें जन्मदिन पर उनके साथ तस्वीर पोस्ट कर अपना रिलेशनशिप ऑफ़िशियल कर दिया था. 

4. विद्युत जामवाल-नंदिता महतानी

सितंबर 2021 में बॉलीवुड को एक नया जोड़ा मिला. ये कपल था विद्युत जामवाल और नंदिता महतानी का. ये दोनों 2 सालों तक एक-दूसरे को गुपचुप तरीके से डेट करते रहे थे. कपल ने फैंस के साथ अपनी सगाई की गुड न्यूज़ शेयर करते हुए एक तस्वीर के ज़रिए अपने रिश्ते का ख़ुलासा किया था. 

5. पौलोमी दास-अल्पाओन

टीवी सीरियल ‘सुहानी सी एक लड़की‘ और ‘दिल ही तो है‘ जैसे टीवी सीरियल्स में काम करके घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली पौलोमी दास का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्ट्रेस ने कुछ महीनों पहले फ़्रेंच बॉयफ़्रेंड अल्पाओन संग अपने रिश्ते को इंस्टा ऑफ़िशियल किया था. पौलोमी ने अपने पार्टनर के साथ एक फ़ोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, “कौन कहता है परियों की कहानी रियल नहीं होतीं?” 

ये भी पढ़ें: दीपिका से लेकर बिपाशा तक वो 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस जो अपने पार्टनर से कहीं अधिक रुपये कमाती हैं

6. ज़ीशान ख़ान-रेहाना पंडित

टेलीविज़न एक्टर ज़ीशान ख़ान और एक्ट्रेस रेहाना ने अपने रिश्ते को एक लिप-लॉक तस्वीर शेयर करके ऑफ़िशियल किया था. इस दौरान ज़ीशान ने इसके कैप्शन में अपनी लेडीलव के लिए कई सारी प्यार भरी बातें लिखी थीं.

इनके प्यार को किसी की नज़र ना लगे.