Bollywood Celeb Ghost Characters : हॉरर (Horror) एक ऐसा जॉनर है, जिसे बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा एक्सप्लोर किया गया है. इंडियन ऑडियंस को भी इस जॉनर के प्रति एक ख़ासा लगाव है. हाल ही में कार्तिक आर्यन की अपकमिंग मूवी ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) का टीज़र रिलीज़ हुआ, जिसमें दिखाया गया है कि एक्टर के अंदर एक आत्मा का वास है. इस टीज़र से अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कार्तिक इस मूवी में ‘भूत’ का कैरेक्टर निभाने वाले हैं. ये मूवी 2024 में दिवाली पर रिलीज़ होगी.

missmalini

हालांकि, इससे पहले भी ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने अपनी फ़िल्मों में भूत का कैरेक्टर निभाया है. आइए आपको कुछ उन्हीं बॉलीवुड स्टार्स और उनकी मूवीज़ के बारे में बताते हैं.  

1- फ़िल्म ‘भूतनाथ’ में अमिताभ बच्चन

इस मूवी में बिग बी ने सबसे प्यारे और मनोरंजक भूत का कैरेक्टर निभाया था, जो अब तक हमने किसी बॉलीवुड मूवी में नहीं देखा था. वो इसके सीक्वल में भी भूत बने थे और उनकी परफॉरमेंस ने सबको इम्प्रेस कर दिया था.

Bollywood Celeb Ghost Characters
indiatvnews

ये भी पढ़ें: शाहरुख़ ख़ान की वो 5 अजीब आदतें, जिनसे बड़े से बड़ा ‘पठान’ प्रेमी भी वाकिफ़ नहीं होगा

2- फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ में दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने अपनी डेब्यू फ़िल्म ‘ओम शांति ओम’ में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. इस मूवी का क्लाइमैक्स फ़िल्म की हाईलाइट था. मूवी में दीपिका एक आत्मा बन कर आती हैं और बतौर सच्चे साथी की तरह SRK को बचाती हैं.

pinterest

3- फ़िल्म ‘हेलो ब्रदर’ में सलमान ख़ान

फ़िल्म ‘हेलो ब्रदर’ सलमान ख़ान की एक्टिंग के लिए जानी जाती है. इसमें उनका कैरेक्टर भूत का था, जिसमें लोगों ने उन्हें ख़ूब पसंद किया था. इस मूवी में अरबाज़ ख़ान और रानी मुखर्जी भी मुख्य भूमिका में थे.

bollywoodhungama

4- फ़िल्म ‘पहेली’ में शाहरुख़ ख़ान

अपनी फ़िल्म ‘पहेली’ में शाहरुख़ ख़ान ने अपने भूत के कैरेक्टर को ट्रेडिशनल टच दिया था. इस फ़िल्म की कहानी एक भूत पर आधारित थी, जिसे एक गांव की लड़की से प्यार हो जाता है और इसका कैरेक्टर रानी मुख़र्जी ने निभाया है.

indiatvnews

5- फ़िल्म ‘वाह लाइफ़ हो तो ऐसी’ में शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने अपनी फ़िल्मों में वैरायटी के आउट ऑफ़ द बॉक्स कैरेक्टर निभाए हैं. इसमें ‘वाह! लाइफ़ हो तो ऐसी’ में निभाया गया उनका कैरेक्टर भी शामिल है. इसमें वो अपनी फ़ैमिली को बचाने के लिए भूत का क़िरदार निभाते हैं. इसमें संजय दत्त ने यमराज की भूमिका निभाई है.

youtube

6. फ़िल्म ‘तलाश’ में करीना कपूर ख़ान

फ़िल्म ‘तलाश’ को करीना कपूर की समीक्षकों द्वारा सबसे प्रशंसित फ़िल्मों में से एक कहा जाता है. हालांकि, मूवी के अंत में ये पता चलता है कि वो एक आत्मा हैं, लेकिन उनकी उस मूवी में परफॉरमेंस वाकई क़ाबिल-ए-तारीफ़ थी.  

missmalini

ये भी पढ़ें: पेश हैं 1 लाख रुपये से लेकर 1800 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली साउथ इंडियन फ़िल्में

7. फ़िल्म ‘भूत’ में उर्मिला मातोंडकर

उर्मिला मातोंडकर को इस फ़िल्म के लिए अवार्ड मिला था. इसमें उन्होंने स्वाति का क़िरदार निभाया था, जिसे एक मंजीत नाम की औरत ने वश में कर लिया था. मंजीत ने आत्महत्या कर ली थी और उसका बेटा भी मर गया था. इस मूवी में उर्मिला की एक्टिंग की काफ़ी तारीफ़ें हुई थीं.

bollywoodhungama