एक कलाकार की ज़िंदगी में उनके मैनेजर (Manager) का अहम रोल होता है. एक स्टार की पूरी दिनचर्या का हिसाब उसके मैनेजर के पास होता है. कौन फ़िल्म कब साइन करनी है, किस प्रोजेक्ट पर कितना टाइम देना है. इन सारी चीज़ों का हिसाब मैनेजर के पास ही होता है. यही नहीं, अगर किसी का मैनेजर अच्छा है, तो वो आम एक्टर (Actor) को स्टार का दर्जा दिला सकता है. बर्शेते कलाकार में क़ाबिलियित भी होनी चाहिये.  

आइये आज बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) के होनहार मैनेजर्स से मिलते हैं और जानते कि कौन मैनेजर किसका काम संभाल रहा है 

1. पूजा ददलानी   

पूजा ददलानी बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की मैनेजर हैं. वो काफ़ी लंबे समय से किंग ख़ान के साथ जुड़ी हुई हैं और अच्छे से उनका काम संभाल रही हैं. किंग ख़ान का शेड्यूल देखने के अलावा पूजा ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ की ब्रांडिंग भी देखती हैं.

newsmobile

2. सुजै़न रोड्रिगेस 

सुजै़न रोड्रिगेस (Susan Rodrigues) सालों से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की मैनेजर बन उनका काम अच्छे से हैंडल कर रही हैं. वैसे अगर सुजै़न रणवीर के साथ काफ़ी समय से जुड़ी हैं, तो उनमें ख़ास बात होगी. वो इसलिये, क्योंकि रणवीर के काम को संभालने के लिये उनके लेवल की एनर्जी भी मैच होनी चाहिये.  

tosshub

3. रुनाली भगत  

रुनाली भगत पहले एक फ़ैशन स्टाइलिस्ट थीं, जो रियलिटी शोज़ के लिये काम करती थीं. पर फिर उन्होंने सेलिब्रिटी मैनेजर बनने का फ़ैसला किया. अब वो अर्जुन कपूर के बिज़ी शेड्यूल को हैंडल करती हैं.  

indiatimes

4. पूनम दमानिया 

पूनम दमानिया करीना कपूर ख़ान की मैनेजर के तौर पर काम करती हैं. कहते हैं कि करीना और उनकी मैनेजर बिल्कुल दोस्त की तरह रहती हैं.  

zeenews

5. अंजुला आचार्य 

अंजुला, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की मैनेजर हैं और उन्हें एक्ट्रेस के साथ काम करना बेहद अच्छा लगता है.  

tosshub

6. रितिका नागपाल  

रितिका नागपाल अनुष्का शर्मा के लिये काम करती हैं और उनके सारे शेड्यूस संभालती हैं. ख़ास बात ये है कि रितिका, अनुष्का को प्रोफ़ेशनल और पर्सनल दोनों तरह से गाइड करती हैं.  

indiatimes

7. जेनोबिया खोला 

जेनोबिया खोला, अक्षय कुमार की मैनेजर के तौर पर काम करती हैं और अक्षय की तरह बहुत बिज़ी भी रहती हैं.  

indiatimes

8. जोर्डी पटेल 

जोर्डी पटेल सलमान ख़ान के मैनेजर हैं और सलमान के हर फ़ैसले में अहम भूमिका निभाते हैं.

punjabkesari

9. आकांक्षा वर्मा 

ऋतिक रौशन की मैनेजर आकांक्षा वर्मा हैं, जो कि ऋतिक के ब्रांड प्रमोशन की कर्ताधर्ता हैं.  

10. गरिमा शाह  

आलिया भट्ट अपनी मैनेजर गरिमा शाह के साथ ख़ूबसूरत रिश्ता शेयर करती हैं. गरिमा, आलिया को पर्सनल और प्रोफ़ेशनल दोनों तरीके़ से गाइड करती हैं. 

wwmindia

11. शांति मलिक 

शांति, रणबीर कपूर की बिज़नेस मैनेजर हैं, जो कि उनके सारे बिज़ी शेड्यूल बेहतरीन तरह से हैंडल करती हैं.  

indiaforums

12. ईशा गोरक्षा  

टाइगर श्रॉफ़ की मैनेजर का नाम ईशा गोरक्षा हैं. ईशा टाइगर का सारा काम तो संभालती हैं ही साथ में ख़ूब मस्ती भी करती हैं.  

bollywoodlife

13. बिंकी मेंडेज़ 

बिंकी मेंडेज़ बॉलीवुड परफे़क्शनिस्ट आमिर ख़ान की मैनेजर हैं और बिल्कुल उन्हीं की तरह परफ़ेक्ट काम करती हैं. 

youngisthan

Hmmm… सेलेब्स के मैनेजर्स सो तो मिलिये. इसके बाद किससे मिलना चाहते हैं. वो हमें कमेंट में बता सकते हैं.