यूपी के हाथरस में दलित लड़की से गैंगरेप की दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर से 2012 के ‘निर्भया कांड’ की याद दिला दी. हाथरस घटना के बाद से ही देशभर में आक्रोश का माहौल है. लोग यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं.
बीते 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस में दबंगों ने एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया. इस दौरान पीड़िता के साथ न सिर्फ़ गैंगरेप किया गया, बल्कि उसे बुरी तरह से मारा पीटा भी गया. उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी. पीड़िता जुबान न खोले इसलिए दबंगों ने उसकी जीभ भी काट दी. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
इसके बाद पीड़िता को घायल अवस्था में दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. 15 दिनों तक ज़िंदगी और मौत से जूझने के बाद मंगलवार को इलाज़ के दौरान पीड़िता की मौत हो गई. इसके बाद मंगलवार की देर रात पुलिस द्वारा पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
एएनआई से बातचीत में पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने जबरन और उनकी मर्जी के ख़िलाफ़ देर रात उनकी बेटी का अंतिम संस्कार किया है. पुलिस ने हमें शव को श्मशान स्थल तक ले जाने के लिए मजबूर किया, जबकि हमने अंतिम संस्कार सुबह करने की बात कही थी. पुलिस इन आरोपों से इंकार कर रही है.
एएनआई से बातचीत में पीड़िता के भाई ने कहा कि, हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की न्यायिक जांच हो और दोषियों को फांसी की सजा हो. दबंगों की डर की वजह से हम घर के अंदर रहने को मज़बूर हैं. प्रशासन हम पर बहुत दबाव डाल रहा है. हमें लोकल पुलिस पर बिलकुल भी भरोसा नहीं है.
हाथरस की इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से लेकर क्रिकेटर्स और राजनेताओं की कड़ी प्रतिक्रया सामने आ रही है. कंगना रनौत से लेकर अक्षय कुमार, स्वरा भास्कर, ऋचा चड्ढा और क्रिकेटर विराट कोहली ने कड़ी प्रतिक्रया दी है. सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.
Angry & Frustrated!Such brutality in #Hathras gangrape.When will this stop?Our laws & their enforcement must be so strict that the mere thought of punishment makes rapists shudder with fear!Hang the culprits.Raise ur voice to safeguard daughters & sisters-its the least we can do
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 29, 2020
Shoot these rapists publicly, what is the solution to these gang rapes that are growing in numbers every year? What a sad and shameful day for this country. Shame on us we failed our daughters #RIPManishaValmiki
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 29, 2020
💔 Sad sad day. How much longer can this be allowed to go on .. #Hathras
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) September 29, 2020
हाथरस के घिनौने, दिल को दहला देने वाले सामूहिक बलात्कार की पीड़िता.. एक और निर्भया ने आज सुबह दम तोड़ दिया.. हमारी हैवानियत का कोई अंत नहीं है। हम एक बीमार अमानवीय समाज बन चुके हैं।। शर्मनाक. दुःखद
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 29, 2020
😥😥😥😥 #JusticeForHathrasVictim
Tried really hard to gather my thoughts before expressing my sorrow, anger & disgust. It’s 2020 & still so many Nirbhayas have to give their lives. Can’t imagine the pain she must have endured & her family. Praying for severe punishment & justice
— Yami Gautam (@yamigautam) September 29, 2020
#RIPManishaValmiki
We forgot the Hathras victim. We failed her at every level. This is on our collective conscience.
— Dia Mirza (@deespeak) September 29, 2020
How long do we have to tolerate these brutal crimes !! The culprits of this horrific crime should be punished #Hathras
— Huma S Qureshi (@humasqureshi) September 29, 2020
#JusticeForHathrasVictim 🏹 everyone deserves to live with dignity. Punish the perpetrators.
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 29, 2020