सेलिब्रिटीज़ हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं और मीडिया की नज़र हमेशा इन पर टिकी रहती है. मीडिया इन स्टार्स की प्रोफ़ेशनल लाइफ़ से लेकर निजी ज़िंदगी से जुड़े राज़ जानने की पूरी कोशिश में लगी रहती है. ऐसे में रिलेशनशिप जैसा विषय कैसे बचा रह सकता है. हालांकि, वो बात अलग है कि कई स्टार्स अपने रिलेशनशिप सहित निजी ज़िंदगी से जुड़ी कई बातें पब्लिक करने में हिचकिचाहट महसूस नहीं करते. लेकिन, कई ऐसे भी हैं जो इन चीज़ों से बचने की पूरी कोशिश में रहते हैं. ऐसे में, हम आपको इस ख़ास लेख में बताने जा रहे हैं उन बॉलीवुड स्टार्स के बारे में जिन्होंने “सीक्रेट मैरिज” करके मीडिया और फ़ैन्स कर दिया था हैरान.
तो आइये, जानते हैं कौन हैं वो बी-टाउन के कपल्स. (7 bollywood celebrities secret marriage)
1. सुरवीन चावला-अक्षय ठक्कर
ये भी पढ़ें: Bollywood Weddings 2021: ‘वरुण’ से लेकर ‘कैटरीना’ तक, इस साल इन Celebs का इश्क़ हुआ मुकम्मल

सुरवीन बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड मूवीज़ जैसे ‘हेट स्टोरी’ और वेब सीरीज़ (डीकपल्ड) में काम किया है. वहीं, सुरवीन ने भी “सीक्रेट मैरिज” करना ज़्यादा पसंद किया. उन्होंने 2015 में बिज़नेसमैन अक्षय ठक्कर से शादी की थी. फ़िल्मफ़ेयर वेबसाइट के अनुसार, शादी के कई समय बात सुरवीन ने ये अनाउंसमेंट किया था कि उन्होंने सीक्रेट शादी की थी, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और कुछ क़रीबी रिश्तेदार व दोस्त मौजूद थे. उनके अनुसार, वो सही समय के इंतज़ार में थी. वहीं, 2017 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऑफ़िशियली अपनी शादी के फोटोज़ अपलोड किए. (7 bollywood celebrities secret marriage)
2- अमृता राव-आरजे अनमोल

अमृता एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ‘विवाह’, ‘मैं हूं न’ और ‘ठाकरे’ जैसी सुपरहिट मूवीज़ की हैं. उन्होंने 2016 में रेडियो जॉकी अनमोल के साथ शादी की थी. बता दें कि हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्होंने शादी 2016 में नहीं, बल्कि 2014 में की थी. यूट्यूब पर उपलब्ध एक वीडियो में ख़ुद पति अनमोल ने बताया कि अमृता को 3 बड़ी फ़िल्मों में काम करने का मौक़ा मिला और उनका करियर भी काफ़ी अच्छा चल रहा था, क्योंकि उन्हें एक स्पोर्ट्स शो होस्ट करने का मौक़ा मिला. अनमोल ने अमृता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, पर उन्होंने मना कर दिया था, क्योंकि उनकी उन तीनों फ़िल्मों पर काम शुरू ही नहीं हो पाया था. लेकिन, 2012 में उन्हें फिर से Jolly LLB, Satyagrah और Singh Saab the Great जैसी फ़िल्मों में काम करने का मौक़ा मिला. अब उन्हें मूवीज़ के काफ़ी अच्छे ऑफ़र आने लगे और वो अपना करियर ख़राब नहीं करना चाहती थीं. इसलिए, उन्होंने अपनी शादी 2 साल तक मीडिया से छुपा कर रखी.(7 bollywood celebrities secret marriage)
3- रानी मुखर्जी- आदित्य चोपड़ा

इस सूची में रानी मुखर्जी का भी नाम शामिल है. उन्होंने 21 अप्रैल 2014 में फ़ेमस इंडियन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के बेटे ‘आदित्य चोपड़ा’ के साथ इटली में शादी की थी. इस शादी में गिने-चुने लोग ही मौजूद थे. आदित्य अपनी लाइफ़ काफ़ी प्राइवेट रखते हैं और उनकी पहली शादी से लेकर रानी के साथ अफ़ेयर भी हमेशा से प्राइवेट रहा है. बता दें कि रानी मुख़र्जी उनकी दूसरी पत्नी हैं. उनकी पहली पत्नी का नाम पायल खन्ना था. (7 bollywood celebrities secret marriage)
4- जॉन अब्राहम- प्रिया रुंचल

जॉन अब्राहम की शादी के बारे में भी अधिकांश लोगों को जानकारी नहीं होगी. इन्होंने ने भी अपनी शादी को गुप्त रखना ज़्यादा पसंद किया. जॉन ने 2013 में प्रिया रुंचल से शादी की थी, जो कि एक NRI (Non-resident Indian) फ़ाइनेंस एनालिस्ट हैं. दोनों की मुलाक़ात कॉमन फ़्रेंड्स के ज़रिए साल 2010 में हुई थी.(7 bollywood celebrities secret marriage)
5- अनुष्का शर्मा- विराट कोहली

अनुष्का और विराट की शादी 2017 की सबसे प्यारी और चौंका देने वाली ख़बर थी. विराट अनुष्का से पहली बार एक टीवी कमर्शियल शूट पर मिले थे. 2013 में उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया पर 2016 में उन दोनों का ब्रेक-अप भी हो गया था पर फिर सब ठीक हो गया और 2017 में उन दोनों ने भारतीय मीडिया और पब्लिक से छुपकर इटली में शादी कर ली थी. (7 bollywood celebrities secret marriage)
6- कुणाल कपूर- नैना बच्चन

कुणाल कपूर ने बॉलीवुड की कई मूवीज़ की हैं जैसे ‘Rang de basanti, Aaja Nachle और Dear Zindagi. उन्होंने एक्टर अमिताभ बच्चन के भाई अभिजीत बच्चन की बेटी नैना बच्चन से 9 फ़रवरी 2015 में Seychelles के Idyllic island पर शादी की थी. बता दें कि नैना एक इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं. वहीं, माना जाता है कि इन दोनों कपल ने पूरे 2 साल एक दूसरे को डेट किया भी था.(7 bollywood celebrities secret marriage)
7- प्रीति ज़िंटा- जीन गुडेनौघ

जानकार हैरानी होगी कि इस लिस्ट में एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा का भी नाम शामिल है. प्रीति ने 2015 में जीन गुडइनफ़ (फ़ाइनेंस एनालिस्ट) से लॉस एंजेलिस में सीक्रेट शादी की थी. उनकी शादी में गिने-चुने लोग ही मौजूद थे.(7 bollywood celebrities secret marriage)