आम से लेकर ख़ास तक सभी लोग आजकल सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. यहां वो अपने यादगार पलों की तस्वीरें ही नहीं, ख़ुद से जुड़ी हर छोटी-मोटी अपडेट डालते रहते हैं. इन्हें यहां दिन-रात एक्टिव देख कर ऐसा लगता है कि उन्होंने इस बात को सीरियसली ले लिया है- कुछ भी कर सोशल मीडिया पर डाल.
वहीं दूसरी तरफ कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे भी हैं जिन्हें आप कभी सोशल मीडिया पर नहीं पाएंगे. वो इससे दूर भागते हैं. ऐसा क्यों हैं ये तो वही बता सकते हैं. ख़ैर चलिए इसी बात पर आज जानते हैं बॉलीवुड के कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में जिन्हें आप सोशल मीडिया पर मिस ज़रूर करते होंगे.
1. करीना कपूर ख़ान
बॉलीवुड की बेबो उर्फ़ करीना कपूर ख़ान सोशल मीडिया से दूर रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ़ में प्राइवेसी बनाए रखना पसंद करती हैं. इसलिए आप उन्हें यहां नहीं पाएंगे.
2. रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी भी सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं हैं. इस बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि वो और उनके पति आदित्य चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ़ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं.
3. रेखा

बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा को भी आपने किसी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर नहीं देखा होगा. उनसे जुड़ी सभी अपडेट्स आज भी अख़बारों और टीवी के ज़रिये ही मिलती हैं.
4. विद्या बालन

अपने विचारों को खुलकर लोगों के सामने रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी सोशल मीडिया पर नहीं हैं.
5. कंगना रनौत
वैसे तो कंगना रनौत से जुड़ी हर अपडेट हमें सोशल मीडिया से उनकी टीम द्वारा चलाए जा रहे अकाउंट से मिल जाती हैं, लेकिन पर्सनली वो यहां एक्टिव नहीं हैं. उनका कहना है कि इन सब के लिए उनके पास टाइम नहीं है.
6. सैफ़ अली ख़ान

अपनी पत्नी करीना की तरह ही सैफ़ भी अपनी पर्सनल लाइफ़ को अपने तक ही सीमित रखना पसंद करते हैं. सैफ़ के फ़ैंस अकसर इन्हें यहां मिस करने की बात कहते रहते हैं.
7. जया बच्चन

बच्चन परिवार के दूसरे सदस्यों से तुलना करें तो जया बच्चन इस मामले में थोड़ा पीछे हैं. उनका किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कोई अकाउंट नहीं है. जबकि उनके पति बिग बी अमिताभ बच्चन हर बात सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
8. रणबीर कपूर

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर को भी आप सोशल मीडिया पर मिस करते होंगे. इनका कोई असली अकाउंट यहां पर नहीं है, लेकिन एक बार उन्होंने बताया था कि वो कुछ सिक्रेट अकाउंट के ज़रिये यहां क्या हो रहा है इस पर नज़र रखते हैं.
9. इमरान ख़ान

‘जाने तू या जाने ना’ से रातों-रात स्टार बने इमरान ख़ान कुछ समय के लिए सोशल मीडिया पर आए थे. मगर बाद में उन्होंने इससे हमेशा के लिए कन्नी काट ली. वजह चाहे जो भी रही हो पर उनके फ़ैंस यहां उन्हें ज़रूर मिस करते होंगे.
वैसे सोशल मीडिया के इस दौर में इन स्टार्स का यहां न होना उनके फ़ैंस को ज़रूर खलता होगा. आप इस बारे में क्या सोचतें हैं, कमेंट कर हमसे ज़रूर शेयर करें.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.