Bollywood Couples: बॉलीवुड स्टार्स के बीच लव अफ़ेयर्स के चर्चे हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहते हैं. फ़ैंस भी इन ख़बरों का भरपूर मज़ा लेते हैं. कभी कभी तो हमें तब पता चलता है जब इनकी शादी की डेट क़रीब होती है. बॉलीवुड कपल्स की शादियां भी किसी बड़े महोत्सव से कम नहीं होती हैं. पिछले कुछ सालों में हफ़्ते भर तक चली रणवीर-दीपिका, प्रियंका-निक, अनुष्का-विराट, कटरीना-विक्की और रणबीर-आलिया समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स की शादियां इसकी गवाह हैं. लेकिन कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ऐसे भी होते हैं, जिन्हें इंडस्ट्री से दूर अपना प्यार सात समंदर पार मिला. मतलब ये कि वो बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने भारतीयों से नहीं, बल्कि विदेशी पुरुषों व महिलाओं से शादी की है.

चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से बॉलीवुड स्टार्स हैं जिन्होंने विदेशी पुरुषों व महिलाओं से शादी की हैं-

1- सेलिना जेटली  

इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली का आता है. सेलिना ने साल 2011 में ऑस्ट्रेलियन बिज़नेसमैन पीटर हाग से शादी की थी. सेलिना ने शादी के फ़िल्म इंडस्ट्री को बाय-बाय बोल दिया था. आज इस कपल के 4 बच्चे हैं.

hindustantimes

ये भी पढ़ें: वो 10 बॉलीवुड सलेब्स जिन्होंने एक ही स्कूल से की है पढ़ाई और ये आज भी हैं बेस्ट फ़्रेंड्स

2- प्रीती ज़िंटा  

बॉलीवुड की डिम्पल गर्ल प्रीती ज़िंटा ने साल 2016 में अमेरिकन बिज़नेसमैन जेन गुडएनफ़ से शादी की थी. साल 2021 में प्रीती और जीन सरोगेसी के ज़रिये से जुड़वां बच्चों (लड़का और लड़की) के माता-पिता बने हैं.

hindustantimes

3- प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने साल 2018 में हॉलीवुड सिंगर-एक्टर निक जोनस से शादी की थी. निक और प्रियंका पहला बार साल 2017 Met Gala में मिले थे, इसके 1 साल बाद उन्होंने शादी कर ली. प्रियंका और निक साल 2021 में सेरोगेसी से एक बेटी के माता-पिता बने हैं.

timesofindia

4- राधिका आप्टे 

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने साल 2012 में ब्रिटिश संगीतकार बेनेडिक्ट टेलर से शादी की थी, लेकिन राधिका ने फ़ैंस को इसकी कानो कान ख़बर तक नहीं लगने दी. राधिका आप्टे ने कई सालों तक अपने मैरिड होने के राज को छुपाये रखा.

newsable

5- श्रिया सरन 

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रिया सरन ने साल 2018 में रूसी टेनिस खिलाड़ी और व्यवसायी आंद्रेई कोशेव से शादी की थी. श्रिया सरन अब भी साउथ और बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं.

indiatoday

6- आशका गोराडिया 

टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने साल 2017 में अमेरिकन बिज़नेसमैन ब्रेंट गोबल से शादी की थी. आशका ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कुसुम’, ‘कहीं तो होगा’, ‘सात फ़ेरे: सलोनी का सफ़र’, ‘भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप’, ‘बाल वीर’ और ‘नागिन’ समेत कई सुपरहिट शो में नज़र आ चुकी हैं.

indiatvnews

7- सुचित्रा पिल्लै

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लै ने साल 2005 में डेनमार्क के एक पर्यावरण इंजीनियर लार्स केजेल्डसन से शादी की थी. इस कपल का एक बेटा अन्निका केजेल्डसेन है. सुचित्रा को आप ‘दिल चाहता है, ‘सत्ता’, ‘पेज 3’, ‘फ़ैशन’ और ‘फ़ितूर’ समेत कई फ़िल्मों देखा होगा.

thebridalbox

ये भी पढ़ें: Bollywood vs South: टॉप 10 पैन इंडिया स्टार्स की लिस्ट हुई जारी, केवल 1 बॉलीवुड स्टार को मिली जगह

8- पूरब कोहली

बॉलीवुड एक्टर पूरब कोहली ने साल 2018 में ब्रिटिश गर्लफ़्रेंड लूसी पायथन से शादी की थी. पूरब और लूसी के दो बच्चे इनाया अमिलिया और पयोन कोहली हैं. पूरब कोहली को आप ‘रॉक ऑन’, ‘बस एक पल’, ‘वो लम्हें’, ‘आवारापन’, ‘एयरलिफ़्ट’ और ‘मिशन मंगल’ समेत कई फ़िल्मों में देख चुके होंगे.

hindustantimes

अगर आप भी किसी ऐसे बॉलीवुड सेलेब का नाम जानते हैं तो हमारे साथ शेयर करें.