क्या पहनूं, मैं आज क्या पहनूं… ये लाइन आपने कई बार लड़कियों को अपनी वार्डरोब के आगे खड़े होकर बोलते हुए अक्सर देखा होगा. क्या करें लड़कियों की ज़िन्दगी की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक ये समस्या भी होती है कि उनके पास कभी कपड़े नहीं होते. ख़ासतौर पर तब जान उनको किसी फ़ंक्शन, शादी, पार्टी या फिर किसी ख़ास के साथ डेट पर जाना होता है. क्यों सही कहा ना मैंने, आप सहमत हैं न मेरी इस बात से. लेकिन ये परेशानी लड़कों के साथ भी होती है, पर इतनी ज़्यादा नहीं. ख़ैर हम यहां आपको कोई Diy या ड्रेसिंग टिप्स नहीं देने जा रहे हैं, बल्कि हम आपको ये बता रहे हैं कि कपड़ों को रिपीट करने में कोई बुराई नहीं है.

जी हां, बहुत से लोगों को ये लगता है कि एक बार पहना हुआ कपड़ा उन्होंने दोबारा किसी फ़ंक्शन में पहना तो अच्छा नहीं लगेगा. जबकि ऐसा कुछ नहीं अगर आप अपने कपड़े रिपीट करते हैं, तो कोई ख़राबी नहीं है और वैसे भी किसी को कितना याद रहता है कि आपने कब और कितनी बार कौन सा कपड़ा पहना था. हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आप या हम ही नहीं बल्कि हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी अपने कपड़े रिपीट करते हैं. सच्ची ऐसा हैं आपको यकीन नहीं हो रहा होगा, लेकिन ऐसा है. करोड़ों कमाने वाले बॉलीवुड स्टार्स भी वही कपड़े दोबारा पहनते हैं. और इस बात का सबूत है हमारे पास.

आज हम आपको कुछ फ़ोटोज़ दिखाने जा रहे हैं, जिनमें आपको साफ़ दिखाई देगा कि अलग-अलग जगहों पर इन स्टार्स ने वही कपड़े पहने हैं.

1. कंगना रनौत

mtvstat

अलग-अलग जगहों पर एक ही ड्रेस में नज़र आयीं कंगना रनौत.

2. सोनम कपूर

indiatvnews

नीरजा फ़ेम अभिनेत्री सोनम कपूर ने डिज़ाइनर अनामिका खन्ना द्वारा डिज़ाइन की हुई जैकेट Jacket को शरारा पैंट्स के साथ पिछले साल पहना था, लेकिन 2014 में फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड्स में भी वो इसी ड्रेस में नज़र आयीं थीं.

3. जिनेलिया डिसूज़ा

mtvsta

रितेश देशमुख की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस जिनेलिया डिसूज़ा ने जो लहंगा अपनी देवर की शादी के वक़्त पहना था, उसी को उन्होंने अपनी ख़ुद के भाई की शादी में भी बड़े आराम से पहना था.

4. दीपिका पादुकोण

whatwhenwear

 ‘पद्मावत’ में पद्मावती का किरदार निभाने वाली दीपिका पादुकोण ने ये सफ़ेद गाउन ‘राम लीला’ की स्पेशल स्क्रीनिंग और ‘फ़ाइंडिंग फ़ैनी’ के पूरी होने की ख़ुशी में दी गई पार्ट में भी पहना था.

5. आलिया भट्ट

whatwhenwear

आलिया भट्ट अक्सर अपने कपड़ों के साथ मिक्स एन्ड मैच करती रहती हैं. उन्होंने ये सफ़ेद टॉप शॉर्ट्स के साथ भी पहना हुआ है और कुछ दिन बाद वो इसी टॉप को लेदर स्कर्ट के साथ पहने हुए नज़र आयीं थीं.

6. सिद्धार्थ मल्होत्रा

fashion101

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा अक्सर अपनी ये Ripped Denim पहने हुए नज़र आते हैं.

7. अमृता अरोड़ा

fashion101

अमृता अरोड़ा को अपना ये जैकेट कुछ ज़्यादा ही पसंद है शायद इसलिए वो अक्सर इसको को पहने हुए दिखाई देती हैं.

8. दीपिका पादुकोण

zoomtv

दीपिका पादुकोण ने अपना Vogue Awards वाला लुक 2017 में हुई Vanity Fair Oscars Party में रिपीट किया था.  

9. शाहरुख़ ख़ान

bollywoodbubble

सुपर स्टार शाहरुख़ ख़ान अपने Camouflage पेंट्स में रहना पसंद करते हैं. वो अपनी इस पैंट को अपनी बर्थडे पर, वोटिंग के दिन और यहां तक कि एयरपोर्ट पर भी पहने हुए नज़र आये थे.

10. ट्विंकल खन्ना

हाल ही में इस नीली ज़ारा ड्रेस में ट्विंकल खन्ना नज़र आयीं थीं. आपको बता दें कि यही ड्रेस उन्होंने नवंबर 2016 में आराध्या बच्चन की बर्थडे पार्टी में भी पहनी थी.

11. मलाइका अरोड़ा

न्यू यॉर्क सिटी में छुट्टियां मनाने के दौरान, मलाइका अरोड़ा जिस Deme Crop टॉप को डेनिम और स्नीकर के साथ पहने दिखाई दीं थीं, उसी टॉप को वो बर्थडे लंच में सफ़ेद स्कर्ट के साथ पहने हुए नज़र आयीं थीं.

12. कंगना रनौत

जुलाई 2015 में कंगना रनौत जिस Bralette Style टॉप में स्टाइलिश लग रहीं थीं. उसी टॉप को वो दोबारा पेंसिल फ़िट स्कर्ट के साथ भी पहन चुकी हैं.

13. कैटरीना कैफ़

deccanchronicle

B-town की सबसे हॉट एक्ट्रेस मानी जाने वाली कैटरीना कैफ़ ने अली अब्बास ज़फर की बर्थडे पार्टी में वही ड्रेस पहनी थी, जो उन्होंने 2008 में एक मैगज़ीन के शूट के लिए भी पहनी थी.

तो भाइयों और बहनों, जब बड़े-बड़े बॉलीवुड स्टार्स अपने कपड़े बार-बार रिपीट कर सकते हैं, फिर हम और आप क्यों नहीं. इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. वैसे भी हर पार्टी, फंक्शन और शादी समारोह के लिए बार-बार नए कपड़े खरीदना कोई समझदारी तो नहीं है ना.