हर इंसान के साथ एक अतीत जुड़ा होता है, जो इंसान के बदलने के बावजूद कभी नहीं बदलता. अपने ऐसे ही अतीत को पीछे छोड़ कर हमारे कुछ सेलेब्स बहुत आगे बढ़ चुके हैं, पर ये कमबख़्त अतीत आज भी उनका पीछा नहीं छोड़ता. अब जैसे बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बारे ये आप सब जानते हैं कि बॉलीवुड में आने से पहले वो मॉडलिंग किया करते थे. हालांकि उस समय उन्हें किसी ने इतना नोटिस नहीं किया, जितना कि आज करते हैं. ऐसा सिर्फ़ अक्षय कुमार के साथ ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ भी हुआ है कि फ़ेमस होने से पहले भी कई बार पर्दे पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा चुके हैं. आज हम आपके लिए सेलेब्स की कुछ ऐसी ही तस्वीरें ले कर आये हैं, जिनमें वो फेमस होने से पहले भी पर्दे पर काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
स्मृति ईरानी
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ से स्मृति ईरानी इस शो से इतनी पॉपुलर हुई कि घर-घर में उनकी पहचान बनने लगी. अपनी इसी पॉपुलैरिटी के दम पर स्मृति राजनीति में आई और एक सफ़लता के नए आयाम गढ़ने लगी. ख़ैर क्या आप जानते हैं कि ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ करने से पहले स्मृति एक म्यूज़िक अल्बम में साइड रोल के तौर पर भी काम कर चुकी थीं.
सिंगर मिका के गाने ‘बोलियां’ में स्मृति उनके साथ नाचती हुई दिखाई दे रही हैं.
शाहिद कपूर और आएशा टाकिया
शाहिद कपूर के बारे में अकसर कहा जाता कि वो पहली बार एक म्यूज़िक अल्बम में नज़र आये थे, पर दोस्त ये आधा सच है.
दरअसल शाहिद, आएशा के साथ बचपन में ही Complan D का एक एड कर चुके थे.
आफ़ताब शिवदासानी
अपनी पहली ही फ़िल्म ‘मस्ती’ के ज़रिये आफ़ताब ने लड़कियों के दिलों पर अपने नाम की मोहर लगा दी थी, पर ‘मस्ती’ को उनकी पहली फ़िल्म कहना थोड़ा ग़लत है.
क्योंकि भाई साहब चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फ़िल्म ‘चालबाज़’ में श्री देवी के साथ भी काम कर चुके हैं.
राजकुमार हिरानी
‘मुन्ना भाई MBBS’ और ‘3 Idiots’ जैसी फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके राजकुमार हिरानी आज शायद ही कभी पर्दे पर दिखाई देते हों, पर एक वक़्त था, जब वो टेलीविज़न पर फेविकोल का एड करते हुए दिखाई देते थे.
इस एड में हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा को समझाते हुए कहते हैं ‘ये फेविकोल का जोड़ है!
विधु विनोद चोपड़ा
आज विधु विनोद चोपड़ा की पहचान बॉलीवुड के सबसे सफ़ल निर्माता-निर्देशक के रूप में होती है, पर बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वो निर्देशन की तरह उन्हें एक्टिंग में भी महारत हासिल है.
फ़िल्म ‘जाने भी दो यारो’ के महाभारत वाले सीन में उनकी कॉमिक टाइमिंग ने सबका दिल जीत लिया था.
दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड और म्यूज़िक अल्बम में काम करने से पहले दीपिका एक एड में भी दिखाई दे चुकी हैं. Close-Up टूथपेस्ट के इस एड में वो अपने चमकते हुए दांतों के साथ पर्दे पर दिखाई दी थीं.
ह्रितिक रोशन
फ़िल्म ‘कहो न प्यार है’ से पहले ही ह्रितिक फ़िल्म ‘भगवान दादा’ में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम कर चुके हैं. इस फ़िल्म में उन्होंने रजनी सर के बेटे का किरदार निभाया था.
इसी फ़िल्म के एक सीन में वो श्री देवी के साथ भी स्टेज शेयर करते हुए दिखाई दिए थे. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि क्यों कहा जाता है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं.
Genelia D’Souza
Genelia D’Souza ने भी अपने करियर की शुरुआत एक एड फ़िल्म के साथ ही की थी, जिसमें वो एक पेन का प्रमोशन करती हुई दिखाई दी थीं.
उस समय Genelia D’Souza पर शायद इसलिए नज़र नहीं गई, क्योंकि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस एड में मुख्य भूमिका में थे.
काजल अग्रवाल
तमिल और तेलगु फ़िल्मों के बाद बॉलीवुड में एंट्री करने वाली काजल असल में बॉलीवुड से साउथ सिनेमा कि तरफ़ गई थीं. 2004 में आई फ़िल्म ‘क्यों! हो गया न’ के एक गाने में काजल, ऐश्वर्या राय के पीछे डांस करती हुई दिखाई दी थीं.
आलिया भट्ट
‘स्टूडेंट्स ऑफ़ द ईयर’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने से पहले आलिया ‘संघर्ष’ में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकी हैं. इस फ़िल्म में अपनी क्यूटनेस से उन्होंने दर्शकों की काफ़ी वाह-वाही भी लूटी थी.
संजय दत्त
बॉलीवुड में आने से पहले संजू बाबा साइड रोल में दिखाई दे चुके हैं. फ़िल्म ‘रेशमा और शेरा’ में एक कव्वाली सीन में संजू बाबा कव्वालों के साथ गाते हुए दिखाई दिए थे.
आमिर खान
फ़िल्म ‘यादों की बारात’ में आमिर साहब चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में दिखाई दिए थे. 1973 में आई इस फ़िल्म में Mr. Perfectionist सूसू ब्रेक भी बड़े प्यार से मांगते हुए दिखाई दिए थे.
इमरान खान
अपने मामू आमिर खान की तरह ही इमरान खान ने भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. वो पहली बार ‘जो जीता वही सिकंदर’ फ़िल्म में नज़र आये थे. फ़िल्म के एक सीन में उनकी पैंट भी उतार दी गई थी.
अहमद खान
बॉलीवुड के बड़े कोरियोग्राफर में से एक अहमद खान भी पहली बार पर्दे पर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में ही दिखाई दिए थे. 1987 में आई फ़िल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में उन्होंने अनिल कपूर के एक बच्चे का किरादर निभाया था.
Remo D’Souza
Remo D’Souza ने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के तौर पर ही की थी, पर पहली बार वो साइड रोल के ही किरदार में दिखाई दिए थे. फ़िल्म ‘अफ़लातून’ के एक गाने में Remo D’Souza अक्षय कुमार के साथ नाचते हुए दिखाई दिए थे.