Bollywood Celebs Career : बॉलीवुड (Bollywood) को अगर कंट्रोवर्सीज़ की इंडस्ट्री कहा जाए, तो बिल्कुल भी ग़लत नहीं होगा. इस बिज़नेस किसी के ग़लत कहने पर भी करियर पर आंच आ जाती है. इससे पहले कार्तिक आर्यन के करण जौहर से मतभेदों के चलते फ़िल्म ‘दोस्ताना 2’ में उनके निकाले जाने की बात सामने आ चुकी है.
आइए आपको बॉलीवुड में हुई अब तक की कंट्रोवर्सीज़ के बारे में बता देते हैं, जिसने कुछ सेलेब्स का करियर बर्बाद कर दिया.
1- विवेक ओबेरॉय
2003 में, विवेक ओबेरॉय ने सलमान खान को उनकी पूर्व-प्रेमिका ऐश्वर्या राय के साथ डेट करने के कारण परेशान करने का आरोप लगाया था. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और कहा था कि सलमान ख़ान उन्हें धमका रहे हैं, और उन्होंने उन्हें 41 बार कॉल किया है. ये चीज़ सलमान को पसंद नहीं आई. इसके बाद, हमने विवेक को शो और फ़िल्मों में बहुत कम देखा है, और कह सकते हैं कि उनका करियर पहले से ही असमय में समाप्त हो गया. विवेक ने कई सालों बाद ख़ुद माना है कि उन्होंने जो किया था वो अपरिपक्व था और होना नहीं चाहिए था.
ये भी पढ़ें : ये हैं वो 10 बॉलीवुड फ़िल्में जो हमारी उम्मीदों से लाख गुना अच्छी निकलीं
2. अरिजीत सिंह
ये मुद्दा साल 2014 में स्टार गिल्ड अवार्ड्स में शुरू हुआ, जहां अरिजीत सिंह अपने बिज़ी शेड्यूल के कारण पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान अपनी सीट पर सो गए थे. उन्हें हिलाया गया और स्टेज पर बुलाया गया, जहां सलमान ने उन्हें सोने के लिए उठाया, जिसका जवाब अरिजीत ने दिया कि “आज लोगों ने सुला दिया“. उन्होंने इसके लिए तुरंत माफ़ी मांग ली, लेकिन नुकसान पहले से ही हो चुका था. क्योंकि बताया जाता है कि मीत ब्रदर्स ने ‘किक’ के लिए अरिजीत के एक गाने को हटा दिया और प्रीतम ने भी उनकी आवाज़ का यूज़ ‘बजरंगी भाईजान’ में नहीं किया. फिर जब उनका रिकॉर्डेड गाना ‘सुल्तान’ से हटा दिया गया, तो अरिजीत ने एक फ़ेसबुक पोस्ट के माध्यम से एक सार्वजनिक माफ़ी मांगने का फ़ैसला किया.
लेकिन ये 2017 में हुआ था, उसके बाद से सलमान ख़ान के साथ उसके संबंध में काफ़ी कुछ बदला नहीं है. शुक्र है कि अरिजीत का करियर उभरता रहा है और वो गायक गायब नहीं हुआ है, क्योंकि हमें उनकी आत्मीय आवाज़ पसंद है.
3. तनुश्री दत्ता
एक्ट्रेस ने साल 2008 में ‘हॉर्न ओके प्लीज़‘ के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर और गणेश आचार्या को उनके साथ अश्लील व्यवहार करने का आरोप लगाया था. एक प्रेस कांफ्रेंस में तनुश्री ने कहा था, “गणेश आचार्या मेरे करियर, मेरी आजीविका और मेरे जीवन को बर्बाद करने के लिए मुख्य रूप से ज़िम्मेदार हैं.” साल 2018 में, उन्होंने नाना, गणेश आचार्या, समी सिद्दीकी, फ़िल्म के निर्माता और निर्देशक राकेश सारंग के खिलाफ़ फ़िल्म की सेट पर छेड़खानी की शिकायत दर्ज की थी.
4. सुशांत सिंह राजपूत
अभिनेता के दुखद निधन के बाद, उनके कई करीबी और सह-अभिनेता ने उनके करियर को नष्ट करने के लिए सलमान खान और करण जौहर पर आरोप लगाया था. लोगों ने कहा था, “करण जौहर और सलमान ख़ान ने मिलकर उन्हें फ़िल्मों में काम नहीं करने देने की साजिश रची. करण जौहर ने सुशांत और जैकलीन को फ़िल्म ‘ड्राइव’ के लिए साइन किया था, लेकिन इस फ़िल्म के बीच में, जैक़लीन को ‘रेस 3’ में काम करने का ऑफ़र मिला. करण ने सुशांत को फ़िल्म साइन करने नहीं दी और जैक़लीन को सलमान की फ़िल्म में काम करने की अनुमति दी. इससे उनकी शूटिंग में देरी हुई. सुशांत के जिम साथी के सुनील शुक्ला ने ये भी आरोप लगाया था कि शाहरुख़ ख़ान ने उनका अपमान मकाऊ के IIFA में किया था.
5. अनुराग कश्यप
कहा जाता है कि सलमान ख़ान के साथ ‘तेरे नाम’ की शूटिंग के दौरान हुए विवाद के कारण अनुराग कश्यप को फ़िल्म इंडस्ट्री में फ़िल्मों का नुकसान हुआ. नेहा धूपिया के एक टॉक शो पर उन्होंने कहा था, “प्रोजेक्ट में कई बदलाव हो रहे थे और स्क्रिप्ट कई बार बदल गई. बाद में नए प्रोड्यूसर आए और मुझे पता चला कि अब सलमान ख़ान फ़िल्म के नए हीरो हैं. प्रोड्यूसर्स ने मुझसे इस फ़िल्म को डायरेक्ट करने को कहा. फ़िल्म के हीरो का कैरेक्टर मथुरा और आगरा से थे और मैं ख़ुद उत्तर प्रदेश से हूं, इसलिए मुझे लगा कि सलमान उस रोल में फ़िट नहीं होंगे. फिर भी, मैंने सलमान को उस रोल के लिए फिट करने की कोशिश की और उससे कहा कि उसके सीने पर बाल उगाएं.”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने सलमान को पूरी सुझाव दी और उनसे कहा कि सीने पर बाल उगाएं. जब मैंने उनसे कहा, वो सिर्फ़ मुझे देख रहे थे और मुझसे कोई शब्द नहीं बोला. अगले दिन मुझे प्रोड्यूसर से एक कॉल आई और वो मुझसे मिलने पहुंचा. प्रोड्यूसर ने मेरे पास एक ग्लास बोतल फेंकी और कहा – “साले तू सलमान को बाल उगाने को बोलेगा.”
ये भी पढ़ें: ‘मसान’ से लेकर ‘काय पो छे!’ तक, बॉलीवुड की ऐसी 16 फ़िल्में जिन्हें जब भी देखो रोना आ ही जाता है
6. अभिनव कश्यप
अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप ने सलमान ख़ान और उनके परिवार को अपने करियर को नष्ट करने के लिए दोषी ठहराया था. ‘दबंग’ के निर्देशक ने एक फेसबुक पोस्ट साझा की थी और लिखा था कि उन्होंने दबंग 2 बनाने से मना कर दिया था क्योंकि अरबाज़, ‘सोहेल के सहयोग से’, उनके करियर पर नियंत्रण पाने और उन्हें धमकाने की कोशिश कर रहा था.
उन्होंने कहा था, “अरबाज़ ख़ान ने मेरी दूसरे परियोजना को नष्ट किया, जिसके लिए मैंने श्री अष्टविनायक फिल्म्स के साथ साइन किया था. उनके हेड मिस्टर राज मेहता को प्रतिभाशाली कलाकार के साथ फ़िल्म बनाने की स्थिति में धमकाया. मुझे श्री अष्टविनायक फिल्म्स को साइनिंग राशि वापस करनी पड़ी और मैं वायकॉम पिक्चर्स में चला गया. उन्होंने वही चीज़ की थी.” उन्होंने आगे जोड़ा, “मुझे गैसलाइट किया गया था, जिसके कारण मेरी तलाक हो गई और मेरे परिवार को नष्ट किया गया. अनुराग ने इस स्थिति पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था.
7. अक्षदीप सहगल
इनको टीवी सीरियल ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी‘ में ‘अंश’ के रोल के लिए फ़ेमस है. जब वो ‘बिग बॉस 5′ में कंटेस्टेंट थे, तब उनकी सलमान ख़ान के साथ बड़ी लड़ाई हो गई थी. अक्षदीप ने सलमान पर उनको मारने का आरोप लगाया था. साल 2016 में उन्होंने कहा कि सलमान ने PR का ग्रुप उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था और तभी उनका करियर नहीं चल पाया. हालांकि, हालिया इंटरव्यू में उन्होंने सलमान को एड्रेस करते हुए बताया कि वो मूव ऑन हो चुके हैं. उन्होंने कहा, “मैंने करियर खत्म करने के लिए कभी किसी पीआर को हायर नहीं किया. मेरे पास क्षुद्र मन नहीं है. मैं अपने आप को और अधिक शक्तिशाली दिखाने के लिए अपने साथ 10 लोगों को नहीं ले जाता.”