Bollywood Celebs Vaishno Devi : हिंदू मान्यता के अनुसार वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi) शक्ति को समर्पित पवित्र हिन्दू मंदिरों में से एक है. यहां हर साल माता के दर्शन के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. कहा जाता है कि यहां का बुलावा जिसे भी आता है, वो बहुत लकी होता है. वो लोगों का विश्वास ही है, जिसके कारण सभी धर्म के लोग यहां दर्शन करने के लिए खिंचे चले आते हैं. आम लोगों के साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स भी हैं, जो माता के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं.

आइए आपको उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताते हैं, जो टेक चुके हैं वैष्णो देवी के दरबार में अपना माथा.

1. शाहरुख़ ख़ान

हाल ही में शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो वो जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों की चोटी पर माता वैष्णो देवी के पवित्र मंदिर की है. ये तस्वीर वैष्णो देवी के दर्शन के बाद की बताई जा रही है, क्योंकि शाहरुख के माथे पर टीका लगा हुआ है. इसमें उन्होंने मास्क और हुडी से अपना चेहरा ढका हुआ है.

indianexpress

2. राजकुमार राव और पत्रलेखा

2022 में शादी के बंधन में बंधे राजकुमार राव और पत्रलेखा भी कोरोना काल से पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जा चुके हैं. उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें राजकुमार और पत्रलेखा कैमरे के लिए स्माइल करते नज़र आ रहे हैं. साथ ही उनके पीछे पहाड़ों का ख़ूबसूरत नज़ारा है. 

news18

3. बिपाशा बसु और करण सिंह 

माता वैष्णो देवी के प्रति भक्तों के मन में अटूट आस्था है. शायद इसलिए वो हर साल माता के दरबार अपने सारे काम-काज छोड़कर चले आते हैं. साल 2021 में बिपाशा बसु और करण ग्रोवर भी माता के दर्शन करने पहुंचे थे.

indiatvnews

4. कंगना रनौत

साल 2022 में कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ अपना जन्मदिन मां वैष्णो देवी के दरबार में ही मनाया था. वहां उन्होंने भैरो बाबा के भी दर्शन किए थे. मान्यता है कि वैष्णो देवी के दर्शन का लाभ तभी मिलता है, जब भैरो बाबा के भी दर्शन किए जाएं. 

hindustantimes

5. सारा अली ख़ान

सारा अली ख़ान ने 2021 में मां वैष्णो देवी के दर्शन की एक तस्वीर शेयर की थी. उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने एक मान्यता का ज़िक्र किया था, जिसके मुताबिक जिस व्यक्ति ने पाप किए होते हैं, वह माता रानी की गुफ़ा में प्रवेश नहीं कर पाता.  

pinkvilla

6. तमन्ना भाटिया

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया दिसंबर 2021 में कोल कंडोली मंदिर और वैष्णो देवी की गुफ़ा के दर्शन करने पहुंची थीं. एक्ट्रेस हेलीकॉप्टर से माता के दरबार पहुंची थीं, जहां उन्होंने माता काली, सरस्वती और लक्ष्मी के दर्शन किए थे. इसके अलावा वो नौ देवी मंदिर और शिव खोरी मंदिर भी गई थीं.

dailyexcelsior

7. शिल्पा शेट्टी 

शिल्पा शेट्टी सितंबर 2021 में पति राज कुंद्रा की पोर्न केस में गिरफ़्तारी होने के बाद मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंची थीं. वो अपनी दोस्त आकांक्षा मल्होत्रा के साथ यात्रा पर गई थीं, जिसकी झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं.

Bollywood Celebs Vaishno Devi
economictimes