Bollywood Stars Religion: बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने नाम बदलकर एंट्री मारी है. इसकी पीछे की वजह सबकी अलग-अलग है. किसी को नाम नहीं पसंद तो किसी ने न्यूमेरोलॉजिस्ट के चलते नाम बदला. मगर अपने नाम से छेड़ख़ानी ज़्यादातर स्टार्स ने की है. इसके अलावा, कुछ स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने धर्म ही बदल डाला. इनके नाम सुनकर आप इन्हें हिंदू समझेंगे मगर असलियत कुछ और ही है. ये सभी बॉलीवुड स्टार्स धर्म से मुस्लिम हैं.

Bollywood Stars Religion
Image Source: tribune

यक़ीन नहीं होता तो लिस्ट आपके सामने है, उन बॉलीवुड स्टार्स की जिन्हें आप अभी तक हिंदू समझते थे, लेकिन वो हैं मुस्लिम (Bollywood Stars Religion)

ये भी पढ़ें: महादेव के भक्त हैं ये 7 बॉलीवुड सेलेब्स, किसी ने हाथ तो किसी ने सीने पर कराया है शिव जी का टैटू

1. अजीत (Ajit)

दिग्गज अभिनेता अजीत मुस्लिम थे और इनका नाम हामिद अली ख़ान था. हालांकि, वो अपने स्टेज के नाम अजीत से फ़ेमस हुए. इन्होंने 4 दशकों में लगभग 200 फ़िल्मों काम किया था.

Ajit
Image Source: theprint

2. मधुबाला (Madhubala)

मधुबाला की बालीवुड में एंट्री ‘बेबी मुमताज़’ के नाम से हुई थी. इनकी पहली बसन्त थी. देविका रानी बसन्त में उनके अभिनय से बहुत प्रभावित हुईं और उनका नाम बेबी मुमताज़ से मधुबाला रख दिया. हालांकि, मधुबाला मुस्लिम थीं और उनका नाम मुमताज़ जहां देहलवी था.

Madhubala
Image Source: republicworld

3. जयंत (Jayant)

दिग्गज अभिनेता जयंत को भी उनके फ़िल्मों के नाम से जाना गया, जबकि निजी जीवन में वो मुस्लिम धर्म से आते हैं उनका नाम ज़कारिया ख़ान था.

jayant actor
Image Source: medium

4. दिलीप कुमार (Dilip Kumar)

लेजेंडरी और दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार के मुताबिक, वो देविका रानी के ऑफ़िस में पहुंचे तो वो अपनी डेस्क पर बैठी थीं. उन्होंने मुस्कुराकर देखा और बैठने को कहा फिर बोलीं की तुम अपना नाम बदल लो युसूफ़ मैं तुम्हें फ़िल्मों में उतारने की सोच रहीं. हांलाकि पहले वो तैयार नहीं थे मगर फ़िल्म ज्वार भाटा के बाद वो मोहम्मद युसूफ़ ख़ान से दिलीप कुमार बन गये.

dilip kumar
Image Source: gnnhd

ये भी पढ़ें: ‘पठान’ से लेकर ‘गॉड फ़ादर’ तक, 12 सुपरहिट फ़िल्में जिनमें सलमान ख़ान दे चुके हैंं धमाकेदार कैमियो

5. आयशा टाकिया (Ayesha Takia)

आयशा टाकिया ने सपा नेता अबू आज़मी के बेटे फ़रहान आज़मी से शादी के बाद इस्लाम कबूल कर लिया है. मगर इन्होंने अपना नाम नहीं बदला है.

https://www.instagram.com/p/B4XydoZn5r6/

6. मीना कुमारी (Meena Kumari)

महज़बीं बानों पहली बार 1939 में फ़िल्म निर्देशक विजय भट्ट की फ़िल्म “लैदरफ़ेस” में बेबी महज़बीं के रूप में नज़र आई थीं. 1940 की फिल्म “एक ही भूल” में विजय भट्ट ने इनका नाम बेबी महजबीं से बदल कर बेबी मीना कर दिया. 1946 में आई फ़िल्म बच्चों का खेल में बेबी मीना की उम्र 13 साल हो गई तो इन्हें मीना कुमारी कहा जाने लगा.

Meena Kumari
Image Source: indiatvnews

7. शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore)

शर्मिला टैगोर ने मंसूर अली ख़ान पटौदी से शादी करने के लिए पहले इस्लाम को कुबूल किया फिर अपना नाम शर्मिला से बदलकर बेग़म आयशा सुल्ताना कर लिया. इस जोड़े ने 27 दिसंबर 1968 को शादी की थी.

Sharmila Tagore
Image Source: assettype

8. हेमा मालिनी (Hema Malini)

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था उन्होंने अपना नाम बदलकर आयशा बी आर चक्रवर्ती रख लिया और धर्मेंद्र ने अपना नाम दिलावर ख़ान केवल कृष्ण रख लिया. इनकी शादी 21 अगस्त, 1979 को हुई थी.

https://www.instagram.com/p/Cpb6wpKImcw/

9. रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)

भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी को एक फ़िल्म के लिए मंदिर में शूटिंग करनी थी तब फ़िल्म के डायरेक्टर ने बवाल से बचने के लिए रानी का नाम साहिबा शेख की जगह रानी बता दिया. वहीं, उस समय रानी मुखर्जी बहुत फ़ेमस थीं तो सरनेम चटर्जी वहीं से लिया. रानी के लिए ये नाम लकी भी साबित हुआ.

https://www.instagram.com/p/CrWBM6xoBl7/

10. अर्जुन (Arjun)

बी. आर. चोपड़ा के पौराणिक धारावाहिक महाभारत में अर्जुन का किरदार जिन्होंने निभाया था वो दरअसल में मुस्लिम हैं और इनका नाम फ़िरोज़ ख़ान है. मगर महाभारत के बाद से इन्हें अर्जुन के नाम से ही जाना जाने लगा.

Arjun
Image Source: news18

11. जगदीप (Jagdeep)

फ़िल्म शोले के सूरमा भोपाली यानि जगदीप भले ही नाम से हिंदू लगते हों, लेकिन वो मुस्लिम थे उनका नाम सय्यद इश्तियाक़ अहमद जाफ़री था. दरअसल, फ़िल्म फुटपाथ (1953) में उन्होंने जगदीप नाम का किरदार निभाया था, जिसके बाद से उनका नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी से जगदीप हो गया.

Jagdeep
Image Source: tosshub

आपको ये जानकारी कैसी लगी?