Bollywood Celebs Who Disappeared: कुछ एक्टर्स कई जनरेशन को इंस्पायर करते हैं और अपनी बेमिसाल एक्टिंग के चलते ऑडियंस को दशकों तक चार्म करते हैं. वहीं, कुछ एक्टर्स का एक्टिंग करियर अलग-अलग वजहों से काफ़ी छोटा होता है, जिसमें से उनकी की गई ज़्यादातर फ़िल्मों को तो लोग भूल भी जाते हैं. फिर इसके बाद वो एक्टर्स आते हैं, जो अपनी डेब्यू फ़िल्म के बाद कहीं ग़ायब हो जाते हैं.  

आज हम आपको उन एक्टर्स की तस्वीरें (Bollywood Celebs Who Disappeared) दिखाने जा रहे हैं, जिन्होंने शोबिज़ में एंट्री तो चमकते भविष्य की उम्मीद में ली थी , लेकिन दुर्भाग्यवश उनका करियर ज़्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. 

Bollywood Celebs Who Disappeared 

1. काजोल की छोटी बहन तनीषा मुख़र्जी ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू साल 2003 में आई फ़िल्म ‘शश्श्श’ से किया था, लेकिन बाद में वो ग़ायब हो गईं. 

presswire18

2. गायत्री जोशी ने शाहरुख़ ख़ान स्टारर फ़िल्म ‘स्वदेस‘ से अपना हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इसके लिए उन्हें अवार्ड्स भी मिले, लेकिन फिर वो कभी किसी फ़िल्म में नज़र नहीं आईं. 

wikibio

3. स्नेहा उल्लाल ने सलमान ख़ान के अपोज़िट ‘लकी-नो टाइम‘ फ़िल्म से अपना डेब्यू किया था. लेकिन अपनी पहली हिंदी फ़िल्म के बाद उन्होंने अपना करियर तेलुगू फ़िल्मों में बना लिया. 

twitter

4. विक्रमादित्य मोटवानी की फ़िल्म ‘उड़ान‘ में रजत बरमेचा के क़िरदार को ख़ूब सराहा गया था. लेकिन उसके बाद से वो बेहद कम फ़िल्मों में नज़र आए और लगभग इंडस्ट्री से ग़ायब हो गए. 

indianexpress

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह से लेकर कृति सैनन तक, वो 8 बॉलीवुड स्टार जो गुड लुक्स के चलते हो चुके हैं रिजे़क्ट

5. ब्राज़ीलियन मॉडल गिसेली मांटेरो को फ़िल्म ‘लव आज कल‘ में दीपिका पादुकोण के अपोज़िट कास्ट किया गया था. लेकिन अफ़सोस इसके बाद हम उन्हें किसी मूवी में नहीं देख पाए 

fabpromocodes

6. ‘आशिक़ी‘ गर्ल अनु अग्रवाल ने अपनी इस ब्लॉकबस्टर डेब्यू मूवी के बाद कुछ फ़िल्में की थीं. लेकिन साल 1999 में एक कार हादसे ने उनकी ज़िंदगी बदल दी. 

indiatoday

7. पाओली दाम के कॉन्फिडेंस ने ‘हेट स्टोरी’ की सीरीज़ में जान ला दी थी. लेकिन इसके बाद उन्होंने बंगाली पर्दे पर स्विच कर लिया और बॉलीवुड को टाटा-बाय कह दिया. 

imdb

8. मयूरी कांगो ने अपनी डेब्यू फ़िल्म ‘नसीम‘ के बाद ‘पापा कहते हैं‘ समेत दो-तीन फ़िल्में कीं. इसके बाद वो शादी करके न्यूयॉर्क शिफ्ट हो गईं. 

en.wikipedia

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के वो 11 दिग्गज एक्टर्स जिन्होंने पुणे के मशहूर FTII कॉलेज से सीखे थे एक्टिंग के गुर

9. भाग्यश्री पटवर्धन ने सूरज बड़त्या की फ़िल्म ‘मैंने प्यार किया‘ से अपना डेब्यू किया था. इस मूवी की सक्सेस के बाद लोग उनके सुपरस्टार बनने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन फिर कुछ समय बाद उन्होंने फ़िल्मी पर्दे को अलविदा कह दिया. 

wikiandbio

10. प्रीति झंगियानी ने मल्टी-स्टारर फ़िल्म ‘मोहब्बतें‘ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने फ़िल्म ‘आवारा पागल दीवाना‘ की, फिर उन्हें किसी हिंदी मूवी में नहीं देखा गया. 

imdb

ये स्टार्स फ़िल्मी पर्दे से हवा के झोंके की तरह आए और गए.