25 की उम्र में हम भले ही ख़ुद को जवान समझते हों, पर रिश्तेदारों की नज़रों में बूढ़े हो चुके होते हैं. अरे इसलिए तो बात-बात शादी करने की सलाह देते रहते हैं. अब इन सबको कौन समझाये कि शादी की कोई उम्र नहीं होती. शादी तभी करनी चाहिये, जब आप इसकी ज़िम्मेदारी लेने के लिये पूरी तरह से तैयार हों. जैसा कि इन बॉलीवुड सेलेब्स ने किया.  

ये हैं बॉलीवुड के वो सेलेब्स जिन्होंने समाज की दकियानूसी बातों को दरकिनार कर 40 की उम्र में शादी रचाई और अपनी नई ज़िंदगी की शुरूआत की. 

चलिये एक बार फिर से इन जोड़ियों पर बात करते हैं. 

1. आमिर ख़ान 

आमिर ख़ान ने पहली शादी 21 साल की उम्र में रीना दत्ता से की थी, पर उनका ये रिश्ता कामयाब नहीं रहा. इसके बाद उनका दिल किरन राव पर आ गया. वहीं 40 की उम्र तक आते-आते आमिर ने किरन से शादी कर नई दुनिया बसा ली.  

rediff

2. संजय दत्ता 

संजय दत्त ने अपने फ़िल्मी करियर और निज़ी ज़िंदगी में काफ़ी उतार-चढ़ाव देखे हैं. इसलिये उन्होंने काफ़ी सोच-विचार के बाद दोबारा शादी करने की सोची और मान्यता को अपनी जीवनसंगिनी बनाया.  

mid-day

3. सैफ़ अली ख़ान  

सैफ़ अली ख़ान ने काफ़ी कम उम्र में अमृता सिंह को अपना हमसफ़र बनाया था, पर ये शादी ज़्यादा समय तक नहीं चली. इसके बाद सैफ़ अली ख़ान को करीना कपूर से प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली.  

newstracklive

4. प्रीति ज़िंटा 

डिंपल गर्ल प्रीति ज़िंटा के चेहरे पर आज भी वो क्यूटनेस बरकार है, जो कई सालों पहले बॉलीवुड में एंट्री लेते समय थी. बॉलीवुड से क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाली प्रीति ने 41 साल की उम्र बिज़नेसमैन Gene Goodenough से शादी की थी. 

static

5. मिलिंद सोमन  

मिलिंद सोमन 53 साल के हैं और उन्होंने 52 साल की उम्र में अंकिता कुंवर से रचाई थी. आज भी मिलिंद के सॉलिड लुक पर लड़कियां मरती हैं.  

ht

6. जॉन अब्राहम  

कई लड़कियों की इस जान उर्फ़ जॉन की शादी भी 41 साल की उम्र में हुई थी. 

dnaindia

7. पूजा बत्रा 

‘तारें हैं बाराती और चांदनी है ये रात’ जब-जब ये गाना बजता है, तब-तब आंखों के सामने अनिल कपूर और पूजा बत्रा की तस्वीर आ जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नवाब शाह के साथ शादी की तस्वीर पोस्ट की है.  

timesnownews

इसलिये शादी तभी करना जब आपका मन करें.  

बॉलीवुड के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.