जीवन का ‘पहला प्यार’ जिसे कहते हैं वो अक्सर हमारे स्कूली या कॉलेज के शुरुआती दिनों में होता है. ये प्यार सबके जीवन में बेहद ही ख़ास होता है. लाइफ़ में आगे बढ़ते हुए ये प्यार कई बार खो जाता है तो कुछ लकी होते हैं कि उन्हें अपने बचपन के प्यार से शादी करने का मौक़ा मिलता है. बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे ही स्टार्स हैं जिन्होंने अपने बचपन के प्यार से शादी की है. आइये देखते हैं कौन है वो:   

1. इमरान ख़ान – अवंतिका मलिक 

news18

इमरान ख़ान ने अपनी बचपन की दोस्त अवंतिका मलिक से शादी की थी. इमरान को 19 साल की उम्र में अवंतिका से प्यार हो गया था.  

2. ऋतिक रोशन-सुज़ैन ख़ान  

newindianexpress

ऋतिक और सुज़ैन दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. उन्होंने एक लम्बे समय तक एक- दूसरे को डेट किया और फिर 2000 में शादी कर ली. हालांकि,  ऋतिक और सुजैन ने साल 2013 में एक-दूसरे से तलाक़ ले लिया और हमेशा के लिए अलग हो गए.  

3. इमरान हाशमी- परवीन शाहनी 

bollywoodlife

इमरान हाशमी ने परवीन शाहनी से शादी की है. इमरान जब स्टार नहीं थे उससे बहुत पहले से ही दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था. 10 साल साथ रहने के बाद दोनों ने 14 दिसंबर, 2006 में शादी की थी.   

4. बॉबी देओल – तान्या आहूजा 

dnaindia

बॉबी ने अपने बचपन के प्यार तान्या आहूजा से शादी की और उनके दो बच्चे हैं. दोनों ने 1996 में शादी की थी.  

5. जैकी श्रॉफ़ और आयशा श्रॉफ़  

bhaskarassets

ये शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगा मगर जग्गू दादा का प्यार बिलकुल फ़िल्मी था. दोनों में पहली नज़र का प्यार हुआ 1987 में दोनों ने शादी कर ली. 

ये भी पढ़ें: आपके पसंदीदा बॉलीवुड सेलेब की शादी की 20 तस्वीरें, जो कम ही लोगों ने देखी हैं