जीवन का ‘पहला प्यार’ जिसे कहते हैं वो अक्सर हमारे स्कूली या कॉलेज के शुरुआती दिनों में होता है. ये प्यार सबके जीवन में बेहद ही ख़ास होता है. लाइफ़ में आगे बढ़ते हुए ये प्यार कई बार खो जाता है तो कुछ लकी होते हैं कि उन्हें अपने बचपन के प्यार से शादी करने का मौक़ा मिलता है. बॉलीवुड में भी कुछ ऐसे ही स्टार्स हैं जिन्होंने अपने बचपन के प्यार से शादी की है. आइये देखते हैं कौन है वो:
1. इमरान ख़ान – अवंतिका मलिक
इमरान ख़ान ने अपनी बचपन की दोस्त अवंतिका मलिक से शादी की थी. इमरान को 19 साल की उम्र में अवंतिका से प्यार हो गया था.
2. ऋतिक रोशन-सुज़ैन ख़ान
ऋतिक और सुज़ैन दोनों बचपन से एक-दूसरे को जानते थे. उन्होंने एक लम्बे समय तक एक- दूसरे को डेट किया और फिर 2000 में शादी कर ली. हालांकि, ऋतिक और सुजैन ने साल 2013 में एक-दूसरे से तलाक़ ले लिया और हमेशा के लिए अलग हो गए.
3. इमरान हाशमी- परवीन शाहनी
इमरान हाशमी ने परवीन शाहनी से शादी की है. इमरान जब स्टार नहीं थे उससे बहुत पहले से ही दोनों ने डेट करना शुरू कर दिया था. 10 साल साथ रहने के बाद दोनों ने 14 दिसंबर, 2006 में शादी की थी.
4. बॉबी देओल – तान्या आहूजा
बॉबी ने अपने बचपन के प्यार तान्या आहूजा से शादी की और उनके दो बच्चे हैं. दोनों ने 1996 में शादी की थी.
5. जैकी श्रॉफ़ और आयशा श्रॉफ़
ये शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगा मगर जग्गू दादा का प्यार बिलकुल फ़िल्मी था. दोनों में पहली नज़र का प्यार हुआ 1987 में दोनों ने शादी कर ली.
ये भी पढ़ें: आपके पसंदीदा बॉलीवुड सेलेब की शादी की 20 तस्वीरें, जो कम ही लोगों ने देखी हैं